सुष्मिता सेन भले ही काफी समये से बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह छाई रहती हैं। सुष्मिता आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ की भी फोटो शेयर करती रहती हैं। अब सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड रोहमन के बर्थडे पर उनकी कई फोटोज को शेयर करते हुए क्यूट पोस्ट शेयर किया है।
सुष्मिता ने जो फोटो शेयर की है उसमें कुछ में वह रोहमन से साथ नजर आ रही हैं और कुछ में रोहमन अकेले नजर आ रहे हैं। साथ ही फोटोज में सुष्मिता और रोहमन सुष की बेटियों के साथ भी नजर आ रहे हैं।
सुष्मिता ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे बाबुश... भगवान तुम्हें वो सब से जो तुम डिजर्व करते हो। मुझे तुम पर गर्व है। तुम मेरी लाइफ के रोहमांस हो भगवान का दिया बेस्ट तोहफा हो। तुम्हें ये 3 एजेल्स बहुत प्यार करती हैं और करती रहेंगी।
सुष्मिता के फैंस इस बात से खासा खुश हैं कि वह एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फैंस सुष्मिता को एक बार फिर से पर्दे पर देखने को बेताब हैं।सुष्मिता लास्ट टाइम नो प्रोब्लम में नजर आई थीं। इस फिल्म में सुष्मिता के साथ अनिल कपूर, संजय दत्त, कंगना रनौत, अक्षय खन्ना और शक्ति कपूर थे।