सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, आज विसरा रिपोर्ट से आ सकता है सच सामने

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 18, 2020 09:36 AM2020-09-18T09:36:12+5:302020-09-18T09:46:52+5:30

विसरा रिपोर्ट से साफ होगा कि सुशांत को जहर दिया गया था या नहीं। इससे पहले कलीना फॉरेंसिक ने अपनी रिपोर्ट में विसरा रिपोर्ट को निगेटिव बताया था

sushant-singh-viscera-report-aiims-forensic-team-suicide-or-murder | सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, आज विसरा रिपोर्ट से आ सकता है सच सामने

सुशांत की मौत हत्या थी या आत्महत्या, आज विसरा रिपोर्ट से आ सकता है सच सामने

Highlightsसुशांत केस में अब फैंस को न्याय की उम्मीद रह गई हैहर कोई चाहता है कि सुशांत के निधन का सच सबके सामने आए

सुशांत सिहं राजपूत के निधन को तीन महीने हो गए हैं। इस निधन केस में हर रोज तरह तरह के खुलासे हो रहे हैं।  सुशांत के फैंस लगातार कह रहे हैं कि सुशांत कभी सुसाइड नहीं कर सकते है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत का रहस्य खुलने वाला है। जल्द एम्स की फॉरेंसिक टीम एक्टर की मौत की वजह का खुलासा करेगी।

आज सुशांत सिंह राजपूत की विसरा रिपोर्ट आएगी। विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद एम्स के डॉक्टरों का पैनल सुशांत की मौत के सच पर फाइनल मीटिंग करेगा। इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात होगी।

सुशांत को जहर दिया गया या नहीं इस राज से आज यानी शुक्रवार को पर्दा उठ जाएगा। सुशांत के विसरा की दूसरी बार जांच करने वाली फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम अपनी रिपोर्ट एम्स के डॉक्टर्स के पैनल को सौंपेगी।

विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद रविवार को केस पर एम्स के डॉक्टरों का पैनल फाइनल मीटिंग होगी। इस बैठक में सुशांत की विसरा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर बात की जाएगी एम्स के डॉक्टर ही सुशांत की मौत पर फाइनल रिपोर्ट देंगे।

सीबीआई का शक

इस रिपोर्ट में एक्टर की 'हत्या' या 'आत्महत्या' को लेकर कोई दुविधा नहीं रहने वाली है। इसमें साफ बता दिया जाएगा कि सुशांत की सुसाइड थी या फिर मर्डर। जब टाइम्स नाउ के सूत्रों का कहना है कि  एम्स के डॉक्टरों वाले पैनल की यह रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में सार्वजनिक हो सकती है। 

दरअसल, महाराष्ट्र सरकार, 'लॉबी' और कुछ समर्थक सुशांत सिंह की रहस्यमय मौत को 'आत्महत्या' बता रहे हैं लेकिन सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि यह केस 'आत्महत्या' नहीं 'हत्या' के ज्यादा करीब नजर आ रहा है। फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह बात बिल्कुल साफ हो सकती है।

अगर ये खबर सच होती है तो सीबीआई फिर मर्डर के एंगल से जांच करेगी। वहीं, दूसरी तरफ इस केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी इसकी जांच कर रही है। एनसीबी की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती और भाई शौविक चक्रवर्ती को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
 

Web Title: sushant-singh-viscera-report-aiims-forensic-team-suicide-or-murder

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे