सुशांत केस की सीबीआई मंजूरी पर रील मां ने जताई खुशी, कहा-वह न्याय का हकदार है...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 20, 2020 07:01 AM2020-08-20T07:01:25+5:302020-08-20T07:01:25+5:30

एक्ट्रेस ऊषा नाडकर्णी ने कहा है कि बहुत खुश हूं कि सीबीआई इस केस को देखेगी। लोगों ने इसके लिए काफी प्रार्थना की थी और उनकी प्रार्थना सुन ली गई

sushant singh show mother usha nadkarni appreciates supreme court decision | सुशांत केस की सीबीआई मंजूरी पर रील मां ने जताई खुशी, कहा-वह न्याय का हकदार है...

सीबीआई जांच से खुश हुई पर्दे की मां (फाइल फोटो)

Highlightsऊषा ने कहा है कि मैं सच में महसूस करती हूं कि वह न्याय का हकदार हैसुशांत की मौत के बाद, जो कुछ भी हुआ है वह व्यथित करने वाला है।

सुशांत सिंह राजपूत केस (sushant singh suicide case)की जांच पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India)ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में इस बात पर मुहर लगा दी है कि एक्टर के सुसाइड केस की जांच सीबीआई (Central Bureau of Investigation)ही करेगी। सुशांत का परिवार और फैंस एक लंबे समय से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। वहीं रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि केस की जांच मुंबई में ही की जाए। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में दर्ज हुई FIR को सही बताया है। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को जांच में सहयोग देने को कहा है।

 'पवित्र रिश्ता' (Pavitra Rishta) में सुशांत सिंह राजपूत की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) ने सुशांत मौत मामले में सीबीआई जांच (CBI Probe) को मंजूरी देने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले का स्वागत किया है।

खबर के अनुसार एक्ट्रेस ऊषा नाडकर्णी ने कहा है कि  बहुत खुश हूं कि सीबीआई इस केस को देखेगी। लोगों ने इसके लिए काफी प्रार्थना की थी और उनकी प्रार्थना सुन ली गई। सच कहते हैं कि प्रार्थना में काफी ताकत होती है। सुशांत की मौत के बाद, जो कुछ भी हुआ है वह व्यथित करने वाला है। 

मैं सच में महसूस करती हूं कि वह न्याय का हकदार है। उन्होंने कहा कि लेकिन केस सीबीआई के पास जाकर क्या होगा ये नहीं पता है। लोग सीबीआई कर रहे हैं, लेकिन ये भी भगवान भरोसे है।

सुशांत के निधन पर एक्ट्रेस का बयान

ऊषा नाणकर्णी कहती हैं कि “सुशांत जो चाहता था वो सब उसे मिला। अच्छी फिल्में मिली, घर मिला। पवित्र रिश्ता के समय उसने मुझे बताया था कि वो दो करोड़ की कीमत का घर ले रहा है।

उसने मुझे अपनी गाड़ी के बारे में भी बताया था। सब कुछ मिलने के बाद भी ये बच्चे को क्या हुआ, मुझे समझ नहीं आ रहा। क्यों उसे सुसाइड करना पड़ा? जिसके पास काम ना हो वो अलग बात है, लेकिन सुशांत के पास तो सब कुछ था”।

उषा नाडकरणी ने सुशांत को काम ना मिलने की वजह से हुई परेशानियों के बारे में भी बात की। उन्होने कहा कि “इंडस्ट्री में किसी को भी 365 दिन काम नहीं मिलता। मैं अपने बेटे को भी यही समझाती हूं, कभी काम नहीं मिले तो परेशान नहीं होना, डिप्रेशन में नहीं जाना।

सुशांत के साथ कोई बड़ा आदमी भी नहीं था। उस समय सुशांत के साथ पिता या बहन होनी चाहिए थी। ये बच्चे को क्या हो गया मुझे समझ नहीं आता। उसे पैसों की कमी हो, ऐसे नहीं हो सकता”।ऊषा नाडकर्णी ने बताया कि सुशांत को डायरेक्शन में भी रूचि थी। वह कहते थे कि डायरेक्शन सीखने विदेश जाएंगे।
 

Web Title: sushant singh show mother usha nadkarni appreciates supreme court decision

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे