सुशांत के वैक्स स्टैच्यू के लिए फैंस ने शुरू की मुहिम, 55 हजार से ज्यादा लोगों ने साइन की पेटिशन
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 15, 2020 18:18 IST2020-08-15T18:18:53+5:302020-08-15T18:18:53+5:30
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, फैंस अभी तक इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। इस बीच ऑनलाइन प्लेटफार्म change.org पर फैंस ने सुशांत को लेकर मुहिम शुरू की है।

सुशांत के वैक्स स्टैच्यू के लिए फैंस ने शुरू की मुहिम, 55 हजार से ज्यादा लोगों ने साइन की पेटिशन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने पूरे हो रहे हैं। मगर इसके बावजूद फैंस इस सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। इस बीच ऑनलाइन प्लेटफार्म change.org पर फैंस ने सुशांत को लेकर मुहिम शुरू की है। दरअसल, फैंस चाहते हैं कि दिवंगत अभिनेता का लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू बनाया जाए। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग इस पिटिशन साइन कर रहे हैं।
अब तक 56,551 लोगों ने इसे साइन किया है। सुशांत सिंह राजपूत की फैन सोफी रहमान ने इस मुहिम को शुरू किया है। बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब सुशांत को लेकर फैंस ने पेटिशन साइन की हो। इससे पहले change.org पर करण जौहर और सलमान खान को बॉयकॉट करने की मांग की गई थी। इस मुहिम का मकसद था कि कोई भी एक्टर काम न मिलने के कारण आत्महत्या न करे और बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद खत्म किया जाए।
इस मुहिम को सबसे पहले जयश्री श्रीकांत शुरू किया था और अपनी याचिका में लिखा था कि एक्टर्स को परेशान करना बंद किया जाए। अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने लिखा था, 'फरवरी में कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर बताया था कि यश राज फिल्म्स, साजिद नाडियाडवाला, सलमान खान, बालाजी, करण जौहर, दिनेश विजयन, संजय लीला भंसाली और टी-सीरीज ने सुशांत सिंह राजपूत को बॉयकॉट कर दिया था।' मालूम हो, सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी।

