सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सामने आया सुशांत के परिवार का स्टेटमेंट, बिहार के सीएम को कहा धन्यवाद

By मनाली रस्तोगी | Published: August 19, 2020 04:35 PM2020-08-19T16:35:07+5:302020-08-19T16:35:07+5:30

सुशांत सुसाइड केस को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। ऐसे में दिवंगत अभिनेता के परिवार का एक लिखित बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशांत के शुभचिंतकों का आभार जताया।

Sushant Singh Rajput's family thanks Bihar CM after SC's verdict | सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सामने आया सुशांत के परिवार का स्टेटमेंट, बिहार के सीएम को कहा धन्यवाद

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सामने आया सुशांत के परिवार का स्टेटमेंट, बिहार के सीएम को कहा धन्यवाद

Highlightsसुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी।रिया ने पटना में दर्ज मामला मंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए अपनी याचिका में कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में काफी जांच कर चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत के संबंध में पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई से कराने की बिहार सरकार की सिफारिश को बुधवार को सही ठहराया। कोर्ट ने दिवंगत अभिनेता को कथित रूप से आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और अन्य के खिलाफ पटना में दर्ज एफआईआर की जांच सीबीआई को सौंपने के बिहार सरकार के निर्णय को बुधवार को बरकरार रखा है। 

वहीं, इस फैसले से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और तमाम सेलेब्स काफी खुश हैं। यही नहीं, सुशांत के परिवार ने फैसले के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा। परिवार की ओर से एक स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें परिवार ने लिखा, 'सुशांत के परिवार का मित्रों, शुभचिंतकों, मीडिया और उसके दुनिया भर के करोड़ों फैंस का हृदय से आभार। सुशांत के प्रति आपके अगाध प्यार और हमारे साथ मजबूती से खड़े होने के लिए हम आपके कृतज्ञ हैं।'

स्टेटमेंट में आगे लिखा है, 'हम श्री नीतीश कुमार, माननीय मुख्यमंत्री, बिहार सरकार का विशेष तौर पर धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बाधित न्याय प्रक्रिया को गति दी। अब जब देश की सबसे विश्वसनीय इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने काम संभाल लिया है तो हमें पूरा विश्वास है कि दोषियों को उनके अपराध की राजा मिलेगी। हमारा मानना है कि संस्थाओं में लोगों का विश्वास बना रहा चाहिए। आज के घटनाक्रम से प्रजातंत्र में हमारा विश्वास और भी मजबूत हुआ है। देश से हमारा अटूट प्रेम है। आज और भी दृढ़ हुआ है।'

बता दें, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों सहित छह व्यक्तियों के खिलाफ अपने बेटे को आत्महत्या के लिये बाध्य करने सहित कई गंभीर आरोपों में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद रिया ने पटना में दर्ज मामला मंबई ट्रांसफर करने का अनुरोध करते हुए अपनी याचिका में कहा था कि मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के मामले में काफी जांच कर चुकी है। 

Web Title: Sushant Singh Rajput's family thanks Bihar CM after SC's verdict

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे