सुब्रमण्यम स्वामी के दावे पर सामने आया सुशांत के फैमिली फ्रेंड का बयान, जानिए फोटोग्राफ को लेकर क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 22, 2020 21:53 IST2020-08-22T21:53:46+5:302020-08-22T21:53:46+5:30

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत सिंह राजपूत मामले पर लगातार अपनी राय सामने रखते आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने दावा किया कि सुशांत की कोई फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं है। मगर सुशांत के फैमिली फ्रेंड ने इस दावे से इनकार किया है।

Sushant Singh Rajput's family friend's statement on Subramanian Swamy's claim | सुब्रमण्यम स्वामी के दावे पर सामने आया सुशांत के फैमिली फ्रेंड का बयान, जानिए फोटोग्राफ को लेकर क्या कहा

सुब्रमण्यम स्वामी के दावे पर सामने आया सुशांत के फैमिली फ्रेंड का बयान, जानिए फोटोग्राफ को लेकर क्या कहा

Highlightsनीलोत्पल मृणाल का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के शव को हमने अंतिम संस्कार करने से पहले देखा है और उसकी तस्वीरें भी खींची गई हैं।नीलोत्पल मृणाल सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के दोस्त हैं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी लगातार अपनी राय सामने रखते आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को ट्वीट करते हुए दावा किया था कि दिवंगत अभिनेता के शव की कोई भी तस्वीर मौजूद नहीं है। ऐसे में सुशांत के फैमिली फ्रेंड नीलोत्पल मृणाल ने अब स्वामी के इस दावे से इनकार करते हुए अपनी बात सामने रखी है।

नवभारत टाइम्स की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नीलोत्पल मृणाल का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के शव को हमने अंतिम संस्कार करने से पहले देखा है और उसकी तस्वीरें भी खींची गई हैं। सुशांत के परिवार के पास उनकी तस्वीरें भी मौजूद हैं। बता दें, सुशांत के चचेरे भाई और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू के दोस्त नीलोत्पल मृणाल हैं, जोकि दिवंगत अभिनेता के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घात में मौजूद थे।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
(फोटो सोर्स- ट्विटर)

मालूम हो, शनिवार शाम सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा था, 'क्या दाह संस्कार से पहले माता-पिता और रिश्तेदारों को कभी भी अपने सुशांत सिंह राजपूत के शरीर की झलक को मिली? यदि इसका उत्तर नहीं है तो श्मशान का झूठा पता देना समझ में आता है। कोई फोटोग्राफ उपलब्ध नहीं है!' वैसे ये पहला मौका नहीं है जब स्वामी इस तरह से सुशांत के मामले को लेकर सामने आए हों। इससे पहले भी वो कई बार अपनी राय सामने रख चुके हैं।

वहीं, सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर सीबीआई ने अपनी जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने उनके अपार्टमेंट पहुंचकर काफी छानबीन की। इस दौरान उन्होंने छत पर जाकर भी जांच की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें, 34 वर्षीय सुशांत 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद से मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन अब ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।

Web Title: Sushant Singh Rajput's family friend's statement on Subramanian Swamy's claim

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे