फ्री होने के बाद भी ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 25, 2020 14:43 IST2020-07-25T14:43:57+5:302020-07-25T14:43:57+5:30
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) के ऑनलाइन लीक होने की खबर सामने आई है।

फ्री होने के बाद भी ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) स्टारर फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) रिलीज हो चुकी है। ये सुशांत की आखिरी फिल्म है, जिसके कारण फैंस के साथ सेलेब्स भी इसे लेकर काफी भावुक नजर आए। मालूम हो, फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को शाम 7:30 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया गया था। फिल्म सब्सक्राइबर्स और नॉन-सब्सक्राइबर्स किए लिए उपलब्ध है। हालांकि, इसके बावजूद फिल्म के लीक होने की खबर सामने आई है।
ऑनलाइन लीक हुई फिल्म
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमिल रॉकर्स ने फिल्म 'दिल बेचारा' को ऑनलाइन लीक कर दिया है। कुछ साइट्स पर फिल्म के एचडी प्रिंट डाउनलोड किए जा सकते हैं। हालांकि, फिल्म दर्शकों के लिए पहले से ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में उपलब्ध थी। बता दें, 'दिल बेचारा' को IMDB रेटिंग मिल गई है। फिल्म को 10 में से 9।8 रेटिंग मिली है, जोकि बेहतरीन है। ऐसे में ये अब तक की टॉप रेटिंग है। मालूम हो, दिल बेचारा के
जरिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक
ये फिल्म हॉलीवुड मूवी 'द फॉल्ट इन आर स्टार्स' का हिंदी रीमेक है। वहीं, संजना सांघी ने भी इस फिल्म के जरिए लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म की कहानी किजी और मैनी के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में किजी का किरदार संजना निभा रही हैं, जबकि सुशांत मैनी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म का म्यूजिक और डायरेक्शन बेहतरीन है। फिल्म में सैफ अली खान ने कैमियो रोल किया हैं, लेकिन फैंस को वो भी काफी पसंद आया।

