Sushant Singh Rajput की मौत के गम को नहीं झेल पाई उनकी भाभी, बिहार में तोड़ा दम 

By अनुराग आनंद | Updated: June 16, 2020 05:03 IST2020-06-16T02:48:31+5:302020-06-16T05:03:23+5:30

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के एक जवान सदस्य को खोने के गम में सुशांत की भाभी ने भी दम तोड़ दिया है।

Sushant Singh Rajput sister-in-law also passes away in bihar purnea | Sushant Singh Rajput की मौत के गम को नहीं झेल पाई उनकी भाभी, बिहार में तोड़ा दम 

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सदमे में उनकी भाभी ने भी तोड़ा दम (फाइल फोटो)

Highlightsसुशांत के कजिन भाई की पत्नी सुधा देवी बिहार के पुर्णिया में रहती थीं। सुशांत के सुइसाइड की खबर मिलने के बाद से उनका बुरा हाल था और उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

पटना: बॉलिवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर ने उनके परिवार ही नहीं देश भर के लोगों को दु:खी कर दिया। सुशांत की मौत की खबर जैसे ही उनके परिवार तक पहुंचा, परिवार के सभी लोगों को मानों सदमा ही लग गया।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की भाभी उनके मौत के सदमे को नहीं झेल पाई और उन्होंने भी बिहार के पुर्णियां स्थित गांव में दम तोड़ दिया है। 

टीओआई की मानें तो जिस वक्त सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा रहा था, बिहार में रह रहे उनके भाई की पत्नी चल बसीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के जाने की खबर मिलने के साथ ही उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े क्लिनिकल डिप्रेशन के एंगल की भी जांच करेगी पुलिस-

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को अपने मुंबई के बांद्रा में स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 34 साल की उम्र में सुशांत के आत्महत्या के बाद कई सवाल सामने आने लगे हैं, लेकिन इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी मौत फांसी लगाने के कारण ही हुई है।

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा, "अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पेशेवर प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें कथित तौर पर क्लिनिकल डिप्रेशन का सामना करना पड़ा। पुलिस इस एंगल की भी जांच करेगी।"

सुशांत सिंह राजपूत का करियर

सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में हुआ था, उन्होंने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल से डेब्यू किया था और एकता कपूर के सीरियर पवित्र रिश्ता से उन्हें पहचान मिली थी।

इसके बाद सुशांत ने साल 2013 में फिल्म काइ पो चे से लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से बटोरी थी। यह उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सुशांत इसके अलावा फिल्म पीके, सोनचिड़िया और केदारनाथ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी आखिरी फिल्म छिछोरे थी, जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आए थे।

 

 

Web Title: Sushant Singh Rajput sister-in-law also passes away in bihar purnea

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे