सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब रिया चक्रवर्ती से सीबीआई कब पूछताछ करेगी इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। इससे पहले रविवार सुबह डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सीबीआई ने सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। असल में इस केस में हर रोज नए नए ऐंगल से खुलासे होते जा रहे हैं। डिप्रेशन, नेपोटिज्म को पीछे छोड़ते हुए अब ये मामला ड्रग माफिया तक जा पहुंचा है। इस केस में लगातार रिया चक्रवर्ती की नाम सामने आ रहा है।
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में एक चैनल को इंटरव्यू दे दिया है। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। रिया चक्रवर्ती से हार्ड डिस्क डिलीट डिली किए जाने को लेकर भी सवाल किए गए। जिसका उन्होंने जवाब दिया है।
बुधवार को सिद्धार्थ ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का घर छोड़ने से पहले रिया चक्रवर्ती ने एक आईटी प्रोफेशनल को भी बुलाया था और उसकी मदद से आठ कम्यूटर हार्ड डिस्क नष्ट कराए थे। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने अपने भाई शौविक से साथ सुशांत का घर छोड़ दिया था। यह पूरी घटना आठ जून की थी। अब रिया ने इस पर अपना पक्ष रखा है।
रिया चक्रवर्ती ने चैनल से बात करते हुए कहा है, 'यह बात पूरी तरह से गलत है। इस तरह की कोई भी हार्ड डिस्क डिलीट नहीं हुई है। जबतक मैं सुशांत सिंह राजपूत के वहां थी तो वहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है, लेकिन मेरे जाने के बाद आठ से 13 जून तक सुशांत सिंह राजपूत की बहन वहां पर थीं, तब कुछ हुआ हो उसपर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं।
अब रिया चक्रवर्ती ने आजतक को अपना इंटरव्यू दिया है और अपना पक्ष रखा है। आजतक की खबर के अनुसार रिया ने यूरोप ट्रिप के उनसे बातचीत में बताया है कि सुशांत को फ्लाइट में डर लगता है इसलिए वह एक दवाई लेता था जब हम यूरोप गए तो उसने मुझे ये बात बताई।उन्हें बताया था कि दवाई का नाम मोडाफिनिल है, फ्लाइट से पहले उसने वो दवाई ली। मैंने इस दवाई के लिए उनको नहीं रोका था।
इसके बाद जब हम पेरिस पहुंचे तो तीन दिन तक सुशांत अपने कमरे के बाहर नहीं निकले थे। इसके बाद वह स्विट्जरलैंड पहुंचने पर काफी खुश थे, लेकिन जब हम इटली पहुंचे तो वहां का कमरे का नक्शा कुछ अलग साथा। मुझे डर लगा। लेकिन सुशांत ने कहा कि सब कुछ ठीक है।सी के बाद से ही सुशांत की हालत बदली और वो कमरे से नहीं निकलना चाहते थे
रिया का कहना है कि सुशांत 2013 में भी डिप्रेशन जैसी चीज का शिकार हो चुके थे। इस बारे में एक्टर ने उनको बताया था। यही कारण था कि दोनों ने यूरोप ट्रिप का समय कम कर दिया था। इतना ही नहीं चैनल को रिया ने यूरोप ट्रिप पर भाई के जाने पर कहा है कि शोविक-सुशांत में बॉन्डिंग थी, हम तीनों ने साथ में एक कंपनी बनाई थी जिसका नाम था रियेलिटिक्स।
ये सुशांत ड्रीम प्रोजेक्ट था हम तीनों साथ में पार्टनर थे।इसके लिए तीनों को 33000-33000 देने थे, मेरे भाई के पैसे मैंने अपने खाते से दिए थे। रिया का कहना है कि उनका यूरोप में एक फैशन शो था उसके लिए उनकी टिकट भी बुक थीं लेकिन सुशांत ने सब कैंसिल करदीं और खुद टिकट बुक करके ट्रिप का प्लान किया था।
सुशांत हमेशा से ही किंग की तरह जीता था, मेरे साथ से पहले सुशांत थाईलैंड की ट्रिप पर गया था जहां उसने 70 लाख रुपये खर्च किए थे, वो स्टार की तरह ही जीता था। रिया का आजतक के साथ का ये इंटरव्यू आज शाम 7 बजे प्रसारित किया जाने वाला है।