सुशांत आत्महत्या मामला: बॉलीवुड नेपोटिज्म से लेकर रिया चक्रवर्ती के पैसे गबन करने के आरोप तक, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

By अमित कुमार | Updated: August 4, 2020 18:24 IST2020-08-04T18:24:44+5:302020-08-04T18:24:44+5:30

14 जून से लेकर अब तक सुशांत केस में कई तरह के खुलासे हुए हैं। लेकिन अभी भी चीजें पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है।

Sushant Singh Rajput death case rhea chakraborty know all deep details here | सुशांत आत्महत्या मामला: बॉलीवुड नेपोटिज्म से लेकर रिया चक्रवर्ती के पैसे गबन करने के आरोप तक, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

फिल्म धोनी के एक सीन के दौरान सुशांत सिंह राजपूत। (फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsनीतीश कुमार से लेकर उद्धव ठाकरे तक नेताओं के बीच इस मसले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ भी अब केस का एक अहम हिस्सा बन चुका है। सुशांत के पिता और उनकी बहने बस किसी तरह अपने भाई को न्याय दिलाना चाहते हैं। आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज जाने के बाद से ही मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। 14 जून से लेकर अब तक करीब दो महीने में इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर सुशांत ने आत्महत्या क्यों की थी। बिहार पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला और पेचीदा होता जा रहा है। सुशांत के 15 करोड़ रुपये गायब करने का आरोप झेल रही रिया चक्रवर्ती इस समय शक के घेरे में है। 

सुशांत मामले में हर चीज देखने को मिल रहा है। राजनीतिक नेताओं ने भी इस मामले में दिलचस्पी लेना शुरू कर दिया है। नीतीश कुमार से लेकर उद्धव ठाकरे तक नेताओं के बीच इस मसले को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। वहीं प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ भी अब केस का एक अहम हिस्सा बन चुका है। जबकि कुछ लोग सीबीआई जांच की मांग भी लगातार कर रहे हैं। सुशांत के पिता और उनकी बहने बस किसी तरह अपने भाई को न्याय दिलाना चाहते हैं। 

बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस में सबकुछ ठीक नहीं

आईपीएस विनय तिवारी को बीएमसी की ओर से क्वारंटीन सेंटर भेज जाने के बाद से ही मुंबई और बिहार पुलिस के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इस घटना से पहले भी बिहार पुलिस मुंबई पुलिस पर सहयोग नहीं देने का आरोप लगाती रही हैं। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है। बताया जा रहा है कि जब तक सीबीआई जांच के लिए मंजूरी नहीं मिलती तब बिहार से गई एसआईटी मुंबई में ही रहेगी।

नीतीश कुमार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करके सीबीआई जांच की मांग की है। इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। सरकार सुशांत के परिवार की तरफ से केवल औपचारिक मांग मिलने का इंतजार कर रही थी। नीतीश ने ट्वीट किया, ‘‘राज्य सरकार ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज मामले में सीबीआई जांच के लिए अपनी सिफारिश भेजी है।’’

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने जताया ऐतराज

रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने एक बयान में कहा कि इस मामले का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है और इसमें बिहार पुलिस को शामिल करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। ज्यादा से ज्यादा ‘‘जीरो एफआईआर’’ दर्ज होगी जो मुंबई पुलिस को स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को सीबीआई को स्थानांतरित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है जिसमें उनका (बिहार पुलिस का) कोई अधिकार क्षेत्र नहीं हो। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को एहसास हो रहा है कि उसके पास मामले की जांच करने का अधिकार नहीं है तो वह अब मामले को सीबीआई को सौंपने की सिफारिश करने का ‘‘अवैध तरीका’’ अपना रही है। 

नीतीश कुमार पर भड़के नवाब मलिक 

महाराष्ट्र के मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार शायद सीबीआई जांच की सिफारिश करके कोविड-19 से निपटने में अपनी "नाकामी" से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। मलिक ने कहा कि बिहार सरकार का फैसला संघीय ढांचे को कमजोर कर रहा है। मलिक ने कहा, " क्या महाराष्ट्र में हुए अपराध को लेकर उनका (बिहार सरकार का) कोई अधिकार-क्षेत्र है? "

ईडी ने सुशांत सिंह राजपूत के सीए से पूछताछ की

प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से धनशोधन मामले में पूछताछ की। राजपूत के पिता ने बिहार पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि संदीप श्रीधर से मुंबई में केंद्रीय एजेंसी ने पूछताछ की है और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनके बयान दर्ज किए हैं। समझा जाता है कि सीए करीब एक वर्ष से अभिनेता के वित्तीय लेखाजोखा का हिसाब देखते थे और जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी उनके वित्तीय लेन-देन को समझना चाहता है।

पिता केके सिंह का खुलासा, पता था बेटे की जान को है खतरा

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे की जान को खतरे के बारे में फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया और जून में राजपूत की मौत के अगले दिन जिन लोगों के खिलाफ शिकायत की गई थी, उसपर भी कोई कार्रवाई नहीं की। सिंह ने वीडियो बयान में कहा, ''मैंने फरवरी में ही मुंबई पुलिस को बता दिया था कि मेरे बेटे सुशांत की जान को खतरा है, लेकिन इसपर कोई ध्यान नहीं दिया गया। 14 जून को जब मेरे बेटे की मौत हुई, तो मैंने उनसे नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया, लेकिन 40 दिन बाद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा तो मैंने यहां पटना में एक थाने में शिकायत दर्ज कराई।''

परिवार के वकील का दावा, मुंबई पुलिस में कोई रिया की मदद कर रहा 

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि बॉलीवुड की अभिनेत्री रिया चक्रवती द्वारा पटना में दर्ज प्राथमिकी के स्थानांतरण के लिये शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने से संकेत मिलता है कि मुंबई पुलिस में कोई उनकी मदद कर रहा है। विकास सिंह ने कहा कि रिया अभी तक सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रही थीं लेकिन अब उन्होंने पटना में दर्ज मामले की जांच पर रोक लगाने का अनुरोध शीर्ष अदालत से किया है।

25 जुलाई को पटना में सुशांत के पिता ने की थी एफ़आईआर

शांत सिंह राजपूत की मौत मामले ने दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों सहित छह अन्य के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई थी। केके सिंह ने पटना शहर के राजीव नगर थाना में भादवि की धारा 306, 341, 342, 380, 406 और 420 के तहत उक्त प्राथमिकी दर्ज कराई। सुशांत के पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘रिया, उसके परिजनों और सहयोगी कर्मचारियों ने षड्यंत्र के तहत मेरे बेटे के साथ धोखाधड़ी और बेईमानी की। उसे काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और अपने आर्थिक लाभ के लिए उसपर दबाव डालकर उसका इस्तेमाल किया और अंत में मेरे बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया।’’

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में आई दरार

अपने आपको एक परिवार बताने वाले बॉलीवुड में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक ऐसी दरार आ गई है, जिसे भरने में शायद काफी लंबा समय लग जाए । भाई-भतीजावाद, बाहरी-आतंरिक सदस्य से लेकर मुख्यधारा बनाम इंडी सिनेमा और यहां होने वाली कथित प्रताड़ना अब बहस के गर्म मुद्दे बन गए हैं और इसको लेकर हर कोई एक-दूसरे पर उंगली उठा रहा है तथा कीचड़ उछाल रहा है। 

Web Title: Sushant Singh Rajput death case rhea chakraborty know all deep details here

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे