एम्स की फॉरेंसिक जांच पर सुशांत के परिवार के वकील ने उठाए गंभीर सवाल, CBI को खत लिखकर कही ये बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 7, 2020 16:24 IST2020-10-07T16:24:19+5:302020-10-07T16:24:19+5:30

विकास सिंह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील हैं। वह इस मामले की हर एक पहलू से कानूनी पड़ताल कर रहे हैं। एम्स की रिपोर्ट सही बताने पर विकास सिंह ने सीबीआई निर्देशक को पत्र लिखा है।

sushant-singh-rajput-death-case-late-actor-family-lawyer-vikas-singh | एम्स की फॉरेंसिक जांच पर सुशांत के परिवार के वकील ने उठाए गंभीर सवाल, CBI को खत लिखकर कही ये बात

एम्स की फॉरेंसिक जांच पर सुशांत के परिवार के वकील ने उठाए गंभीर सवाल, CBI को खत लिखकर कही ये बात

Highlights सुशांत सिंह राजपूत केस केस में अब नया मोड़ गया है एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई के पास जमा कर दी है

सुशांत सिंह राजपूत केस केस में अब नया मोड़ गया है। एम्स के फरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई के पास जमा कर दी है। साथ ही फरेंसिक टीम ने अपनी आखिरी और फाइनल रिपोर्ट में बताया है कि सुशांत की मौत आत्महत्या के कारण हुई है। एम्स के एक्सपर्ट पैनल के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने सुशांत का गला दबाकर मारे जाने की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया है है।

एम्स की इस रिपोर्ट पर सीबीआई ने भी मोहर लगा दी है। वहीं एम्स की रिपोर्ट के आधार पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या बताने पर विकास सिंह ने सवाल खड़े किए हैं। 

विकास सिंह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील हैं। वह इस मामले की हर एक पहलू से कानूनी पड़ताल कर रहे हैं। एम्स की रिपोर्ट सही बताने पर विकास सिंह ने सीबीआई निर्देशक को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में एम्स की फॉरेंसिक टीम की जांच पर सवाल खड़े किए हैं। 

वकील ने अपने खत में कहा कि मामले की जांच के लिए सीबीआई द्वारा गठित दूसरी फॉरेंसिक टीम को भेजा जाना चाहिए।  एम्स की ओर से सीबीआई को सौंपी गई जांच रिपोर्ट के बारे में वह मीडिया में पढ़ रहे हैं। जांच टीम का हिस्सा रहे कुछ डॉक्टर भी टीवी पर बयान दे रहे हैं। हालांकि, बार-बार कोशिश के बाजवूद हमें रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई है। यदि लीक रिपोर्ट सही है तो यह अपर्याप्त सबूतों से पक्षपाती निष्कर्ष निकालने वाला है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब एम्स के फरेंसिक हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने बताया, 'हमने अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह पूरी तरह से फांसी लगाए जाने और आत्महत्या का मामला है।' उन्होंने अपने बयान में आगे कहा, 'सुशांत की बॉडी पर फांसी के अलावा कोई अन्य चोट के निशान नहीं थे। मृतक की बॉडी या कपड़ों पर भी कोई संघर्ष/हाथापाई के निशान भी नहीं पाए गए हैं।'

Web Title: sushant-singh-rajput-death-case-late-actor-family-lawyer-vikas-singh

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे