अक्षय-अजय और रणवीर ने बेहद अनोखे स्टाइल में लॉन्च की 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट, इस खास दिन रिलीज होगा ट्रेलर
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 24, 2020 09:15 IST2020-02-24T09:15:44+5:302020-02-24T09:15:44+5:30
फिल्म का ट्रेलर मार्च के पहले हफ्ते में फैंस के सामने पेश कर दिया जाएगा। आज फिल्म की रिलीज डेट को खास अंदाज में बताया गया है।

Sooryavanshi (सूर्यवंशी)
अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ एक बार फिर से फैंस को पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फैंस दोनों को साथ में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। बॉलीवुड की ये फेमस जोड़ी सूर्यवंशी फिल्म में साथ दिखाई देगी। इस फिल्म का ट्रेलर मार्च के पहले हफ्ते में फैंस के सामने पेश कर दिया जाएगा। आज फिल्म की रिलीज डेट को खास अंदाज में बताया गया है।
अक्षय कुमार ने एक वीडियो पेश किया है। वीडियो की शुरुआत होती है रणवीर सिंह से होती है जो लेटे नजर आते हैं जिनके पास कुछ बच्चे पहुंचते हैं और एक पेपर देते हैं जिस पर लिखा होता है 24 मार्च, इस पर रणवीर कहते हैं मेरे लिए ओके है सिंघम सर को पूछा ना। इसके बाद बच्चे अजय देवगन के पास जाते हैं वह भी कहते हैं मेरे लिए ठीक है सूर्यवंशी को बोल देना। इस के बाद सभी बच्चे सूर्यवंशी यानि अक्षय के पास पहुंचते हैं वह भी ओके कह देते हैं।
Ain't no time for crime 'coz Aa Rahi Hai Police!🚨🚔👊🏻#Sooryavanshi releasing worldwide on 24th March.#SooryavanshiOn24thMarch@ajaydevgn@RanveerOfficial#KatrinaKaif#RohitShetty@karanjohar@RelianceEnt@RSPicturez@DharmaMovies#CapeofGoodFilms@PicturesPVR@TSeriespic.twitter.com/OJx1ytnOLM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 24, 2020
इसके साथ ही मुहर लग जाती है कि अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी 24 मार्च को पर्दे पर पेश होने वाली है। साथ ही इस वीडियो में बच्चों के द्वारा बताया गया है। 24 मार्च की शाम से मुंबई से सारे थिएटर 24x7 होने जा रहे हैं। साथ ही 25 मार्च को गुणीपारवा की छुट्टी है।
इसलिए टीम सूर्यवंशी हमारे लिए फिल्म को 24 मार्च की शाम को ही फिल्म रिलीज कर रही है। इसके बाद एक दमदार सीन फैंस को देखने को मिलेगा जिसमें अक्षय-अजय-रणवीर एक साथ पुलिस की ड्रेस में गोली चलाते नजर आएंगे। उनके साथ कैटरीना का भी स्टाइल देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि फिल्म का ट्रेलर फैंस से कब रूबरू होने वाला है। ये ट्रेलर 2 मार्च को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को भी रोहित शेट्टी ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार है।
फिल्म मेकर्स को पूरा भरोसा है ये अक्षय स्टारर ये फिल्म धमाकेदार ओपनिंग करने वाली है। इस फिल्म में फैंस को हर तरह के फ्लेवर मिलने वाला है। अक्षय, रोहित और कैटरीना तीनों के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद है कि फिल्म 300 करोड़ तक की कमाई कर ले।