'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का सुरैया का टीजर हुआ रिलीज, कैटरीना ने लगाए ठुमके तो फिरंगी बने आमिर खान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 24, 2018 16:35 IST2018-10-24T16:35:43+5:302018-10-24T16:35:43+5:30

अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फिल्म लगातार सुर्खियों में है।

suraiyya teaser aamir khan is enamoured by katrina kaif new thugs of hindostan song | 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का सुरैया का टीजर हुआ रिलीज, कैटरीना ने लगाए ठुमके तो फिरंगी बने आमिर खान

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ का सुरैया का टीजर हुआ रिलीज, कैटरीना ने लगाए ठुमके तो फिरंगी बने आमिर खान

अभिनेता आमिर खान की आगामी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, फिल्म लगातार सुर्खियों में है। ऐसे में अब इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म का कैटरीना और आमिर खान पर आधारित गाने का लुक रिलीज कर दिया गया है।

कैसा है टीजर

रिलीज हुए इस टीजर वीडियो में कैटरीना कैफ सुरैया बन ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। फिल्म के सुरैया सॉन्ग कैटरीना कैफऔर आमिर खान पर फिल्माया गया है। इस गाने में बॉलीवुड की खुबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ सुरैया बन बेहद हॉट अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं, कैट के साथ फिरंगी अंदाज में आमिर भी ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।

सुरैया के देसी ठुमके देखकर आमिर खानमचलते हुए नजर आ रहे हैं। और तो और आमिर खान इस रिलीज हुए टीजर में सुरैया बनीं कैटरीना के आगे-पीछे नाचते भी दिख रहे हैं। गाने में दोनों की कैमिस्ट्री भी काफी बेहतरीन लग रही है। वहीं, इस टीजर वीडियो को अब तक करीब 1 लाख 2 हजार 710 से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वहीं, ये पूरा गाना दर्शकों को फिल्म के साथ थिएटर में ही देखने को मिलेगा।

 इस गाने को प्रभूदेवा ने कॉरियोग्राफ किया है। गौरबतल है कि यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है, जोकि इसकी पांचवीं भारतीय फिल्म है। यह फिल्म इस साल 8 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
 

Web Title: suraiyya teaser aamir khan is enamoured by katrina kaif new thugs of hindostan song

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे