सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फिल्म 'लव यात्री' को लेकर नहीं होगी कार्रवाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2019 14:30 IST2019-11-29T14:30:33+5:302019-11-29T14:30:33+5:30
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है, कोर्ट ने कहा कि फिल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी

सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फिल्म 'लव यात्री' को लेकर नहीं होगी कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान के लिए एक राहत की सांस दी है। कोर्ट ने कहा है कि फिल्म ‘लवयात्री’ के संबंध में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। अब आगे भी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ FIR और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई थी।
फिल्म लवरात्रि के निर्माता सलमान खान वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ देश के किसी भी हिस्से में कोई दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भविष्य में फिल्म के नाम, गाने या कंटेट को लेकर कोई FIR नहीं होगी।
पहले फिल्म का नाम लवरात्रि था इसे लेकर गुजरात में FIR दर्ज कराई गई थी। आरोप लगाया गया है कि ये नाम नवरात्रि के नाम से मिलता जुलता है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है।
इसके बाद भी बिहार में इसके खिलाफ एफआईआए दर्ज की गई है। गुजरात के वडोदरा में आपरोधिक मुकदमा लंबित है। फिल्म पांच अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी।