देश में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए रजनीकांत ने कही दिल जीतने वाली बात
By भाषा | Updated: April 14, 2020 20:09 IST2020-04-14T20:09:28+5:302020-04-14T20:09:28+5:30
रजनीकांत ने दुनिया भर में बसे तमिलों से अनुरोध किया कि खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए पांबदियों का पालन करें और इस साल परिवार के सदस्यों के लिए यही सबसे बड़ा तोहफा होगा।

(फाइल फोटो)
कोरेाना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाई जा रही सभी पाबंदियों का पालन करने की अपील लोगों से करते हुए सुपर स्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा ‘‘यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’ तमिल नववर्ष के अवसर पर वीडियो संदेश में अभिनेता रजनीकांत ने दुनिया भर में बसे तमिलों से अनुरोध किया कि खुद को इस संक्रमण से बचाने के लिए पांबदियों का पालन करें और इस साल परिवार के सदस्यों के लिए यही सबसे बड़ा तोहफा होगा।
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘कोरोना वायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हुई है और भारत और तमिलनाडु भी इससे अलग नहीं हैं। जो आपसे दूर हैं, आपके रिश्तेदार, परिवार के सदस्य, वे हमेशा आपके बारे में सोचते हैं, आपकी चिंता करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप जिस भी देश में रहते हैं, कृपया पाबंदियों का पालन करें और अपनी सुरक्षा करें। इस साल यही आपके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों के लिए आपका सबसे बड़ा तोहफा होगा।’’
रजनीकांत ने कहा है, ‘‘अच्छे से रहें, चिंता ना करें। यह वक्त भी गुजर जाएगा।’’ कोरोना के कारण मुंबई में फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है। ऐसे में लोगों की मदद के लिए साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया था। रजनीकांत ने वर्कर्स के लिए 50 लाख रुपए डोनेट किए थे।रजनीकांत ने फिल्म फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया यूनियन वर्कर्स को ये रकम डोनेट की थी।
#SuperstarRajinikanth wishes all a #HappyTamilNewYear & prays that everyone across the globe is safe at home, abiding by the rules of the Government! 👍💐😊#StayHome#fightagainstcorona@rajinikanth@OfficialLathaRK@ash_r_dhanush@soundaryaarajni@V4umedia_@rmmofficepic.twitter.com/TMlMi7AzsC
— RIAZ K AHMED (@RIAZtheboss) April 14, 2020