इतने सालों बाद इस वायरल वीडियो की वजह से फिर से हो रहे हैं अमीषा पटेल के चर्चे!
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 29, 2018 09:27 IST2018-05-29T09:24:37+5:302018-05-29T09:27:36+5:30
काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब अभिनेत्री अमीषा पटेल अपने नए वीडियो के लिए चर्चा में हैं. यूट्यूब पर ट्रेंडिंग हो रहा है उनका वीडियो|

Adnan Sami - O Meri Jaan Lyrical Video | Teri Kasam | Feat. Amisha Patel | Super Hit Romantic Song
मुंबई, 29 मई: एक समय की जानी मानी अभिनेत्री अमीषा पटेल का सही समय नहीं चल रहा है| काफी समय से वो बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आ रही है और ना ही उनके पास कोई बड़े बजट की फिल्म है| कुछ समय पहले उनका नाम सुर्ख़ियो में आया तो था लेकिन एक विवाद की वजह से, एक वीडियो में वो किसी इवेंट ऑर्गनाइज़र को सॉरी बुलवाती दिख रही हैं जिसके एवज में उन्होंने बिहार में एक स्टेज शो करने की शर्त रखी थी|
अमीषा पटेल फिर से ट्रेंडिंग में हैं लेकिन इस बार किसी गलत कारण की वजह से नहीं बल्कि अपने एक वीडियो सांग 'ओ मेरी जान'की वजह से| अदनान शमी ने अपने नए अल्बम 'तेरी कसम' में अमीषा पटेल को लिया है. कुछ घंटो पहले ही यूट्यूब पर अपलोड किये गए इस गाने को ढेड़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है| यूट्यूब ट्रेंड लिस्ट में इस गाने को 31वा स्थान मिला है|
इस गाने में अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत और स्लिम लग रही हैं| हो सकता है इस गाने के हिट होने की वजह से उनके अच्छे दिन आ जाये और उन्हें किसी बड़े प्रोडक्शन कंपनी से ऑफर मिल जाए|
देखिये ये गाना यहाँ -