केप टाउन, 13 मईः बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी का आज 38वां जन्मदिन है। इन दिनों वे दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर में हैं। उन्हें शहर बहुत पसंद आ रहा है। वहां उन्होंने जिम जाना शुरू किया है। इन दिनों वे जमकर पसीना बहा रही हैं। उनके बर्थडे पर उनके जिम ट्रेनर लियान वेंजन ने उन्हें एक डोनट कपकेक भी गिफ्ट किया है।
इसके अलावा सनी लियोनी के पति डेनियन वीबर ने उन्हें जन्मदिन के साथ मदर्स डे की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि सनी लियोनी कई मायनों उनके और उनके परिवार के लिए बेहद खास हैं।
काम के लिहाज से फिलहाल सनी लियोनी के पास बॉलीवुड में कोई काम नहीं है। हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग आया है। इसे यूट्यूब काफी पसंद किया गया था।
सनी लियोनी को शुरुआती पहचान एडल्ट फिल्मों के स्टार के तौर पर मिली। लेकिन बाद में वे बिग बॉस का हिस्सा बनी और बॉलीवुड में जम गईं। उन्होंने जिम्स 2, रागिनी एमएमएस 2, लीला एक पहली, जैकपॉट, मस्तीजादे, कुछ कुछ लोचा है सरीखी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ रईस में एक आइटम सॉन्ग भी किया था।