बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक्ट्रेस रवीना टंडन संग लगाए ठुमके, बेटे करण का था ऐसा रिएक्शन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: September 3, 2019 16:44 IST2019-09-03T16:44:49+5:302019-09-03T16:44:49+5:30
नच बलिए 9 में जल्द सनी देओल अपने बेटे करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ नजर आएंगे।

बीजेपी सांसद सनी देओल ने एक्ट्रेस रवीना टंडन संग लगाए ठुमके, बेटे करण का था ऐसा रिएक्शन
नच बलिए 9 में जल्द सनी देओल अपने बेटे करण देओल और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ नजर आएंगे। वह यहां आगामी फिल्म पल पल दिल के पास हैं के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस हफ्ते नच बलिए के सेट पर जमकर मस्ती देखने को मिली है। सनी से यहां रवीना के साथ डांस भी किया है।
ऐसे में हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सनी और रवीना डांस करते नजर आ रहे हैं। रवीना और सनी ने अपने समय में एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। अपकमिंग एपिसोड में सनी देओल जज रवीना टंडन के साथ सॉन्ग 'तेरे चेहरे पे अपनी नजर छोड़ जाऊंगा' पर डांस करेंगे।
वहीं, इसका रियल गाना रवीना और सैफ अली खान पर फिल्माया गया है। अब सालों बाद सनी ने इस गानें पर रवीना के साथ डांस किया है। ये डांस फैंस को जमकर पसंद आया है।
वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि किस तरह से डांस करते हुए सनी को उनके बेटे करण भी देखते हैं। इसके बाद करण स्टेज पर जाते हैं और पिता को गले लगा लेते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा जमकर पसंद किया जा रहा है।
