सुनील शेट्टी 58 साल की उम्र में करते हैं गजब का वर्कआउट, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 24, 2020 15:42 IST2020-07-24T15:42:19+5:302020-07-24T15:42:19+5:30

दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) को जिम में वर्कआउट करना काफी पसंद है। ऐसे में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

Sunil Shetty performs amazing workouts at the age of 58, will be surprised by watching video | सुनील शेट्टी 58 साल की उम्र में करते हैं गजब का वर्कआउट, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

सुनील शेट्टी 58 साल की उम्र में करते हैं गजब का वर्कआउट, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

Highlightsसोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सुनील शेट्टी का वीडियोसुनील फिटनेस फ्रीक हैं, जिन्हें वर्कआउट करना काफी पसंद है

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। मगर इसके बावजूद उनकी फैन फोलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, एक्टर अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी हैं, लेकिन इस बीच सुनील किसी और कारण से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है।

इस वीडियो में सुनील शेट्टी का वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें, सुनील फिटनेस फ्रीक हैं, जिन्हें वर्कआउट करना काफी पसंद है। वहीं, 58 साल की उम्र में उन्हें इस तरह से वर्कआउट करते हुए देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। फिलहाल, फैंस को उनका जिम अवतार काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को सुनील ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। मगर अब फैंस भी इसे लगातार शेयर कर रहे हैं।

बता दें, हाल ही में सुनील शेट्टी ने अपनी परेशानी के बारे में खुलकर बातचीत की थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अब 58 साल का हो चुका हूं। ऐसे में मैं जवान तो नहीं रहा, लेकिन मैं बूढ़ा भी नहीं दिखाई देता। इसके कारण मुझे पिता के रोल आसानी से नहीं मिलते मैं अब हीरो बन नहीं सकता। इस लिहाज से ऐसी उम्र में आकर फिल्मों में सही किरदार का चयन करना वो भी अपनी उम्र के हिसाब से, ये मेरे लिए काफी मुश्किल होता है। इस समय मैं काफी सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा हूं, जिसमें से कुछ हिंदी भाषी हैं तो कुछ फिल्में साउथ की हैं।

Web Title: Sunil Shetty performs amazing workouts at the age of 58, will be surprised by watching video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे