राम-लक्ष्मण को कंधे पर लेकर हनुमान के उड़ने वाले सीन को इस तरह किया गया था शूट, सुनील लहरी ने बताया

By अमित कुमार | Updated: May 31, 2020 10:29 IST2020-05-31T10:29:04+5:302020-05-31T10:29:04+5:30

लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी 'रामायण' से जुड़ी बातों को अक्सर फैंस तक पहुंचाते रहते हैं। सुनील लहरी ट्विटर के जरिए फैंस के साथ जुड़े हुए हैं।

sunil lehri said funny incident ramayana shooting ram laxman hanuman | राम-लक्ष्मण को कंधे पर लेकर हनुमान के उड़ने वाले सीन को इस तरह किया गया था शूट, सुनील लहरी ने बताया

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlights सुनील ने कहा इस सीन को शूट करना बेहद मुश्किल था। लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी हर एपिसोड के बाद लोगों से उस एपिसोड से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र करते हैं।

दूरदर्शन के बाद रामानंद सागर का प्रतिष्ठित धारावाहिक 'रामायण' का एक बार फिर पुन: प्रसारण किया जा रहा है। स्टार प्लस पर हर शाम साढ़े सात बजे से इसको प्रसारित किया जा रहा है। लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकार सुनील लहरी 'रामायण' के दोबारा प्रसारण से सबसे खुश दिखाई दे रहे हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए लोगों के साथ अपने काम का अनुभव शेयर करते रहते हैं। 

लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी हर एपिसोड के बाद लोगों से उस एपिसोड से जुड़ी पुरानी बातों का जिक्र करते हैं। सुनील लहरी ने बताया कि कैसे एक सीन में हनुमान जी, श्रीराम और लक्ष्मण को कंधे पर बिठाकर ले जाते हैं। सुनील के मुताबिक इस सीन को नीले पर्दे, नीले टेबल और एक रैंप की मदद से शूट किया गया था। सुनील ने कहा इस सीन को शूट करना बेहद मुश्किल था। 

उस दौरान स्पेशल इफेक्ट्स के अधिक साधन नहीं हुआ करते थे। इस सीन को करने के लिए क्रोमा के लिए ब्लू कलर के 2 स्टूल लगाए गए और फिर उन्हें ब्लू कलर के कपड़े से ही कवर किया। बैकग्राउंड भी पूरा ब्लू कर दिया गया था। सुनील लहरी के मुताबिक इसका रिजल्ट बेहद शानदार रहा था और सीन को देखकर सभी को बेहद खुशी हुई। 

सुनील लहरी के अलावा 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल इन दिनों अपने पुराने शो की वजह से चर्चा में हैं। भगवान राम के जीवन पर आधारित “रामायण” का पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी। इसके बाद साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से इसका प्रसारण दोबारा किया गया।

Web Title: sunil lehri said funny incident ramayana shooting ram laxman hanuman

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे