सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे संजय दत्त ने शेयर की बचपन की फोटो, लिखा इमोशनल मैसेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 6, 2020 15:57 IST2020-06-06T15:57:45+5:302020-06-06T15:57:45+5:30

दिलों पर राज करने वाले सुनील दत्त की आज एनिवर्सरी है। ऐसे में एक्टर को इस खास दिन पर हर कोई याद कर रहा, इस लिस्ट में बेटे संयज दत्त भी शामिल हो गए हैं।

sunil dutt birth anniversary sanjay dutt shares a childhood photo | सुनील दत्त की बर्थ एनिवर्सरी पर बेटे संजय दत्त ने शेयर की बचपन की फोटो, लिखा इमोशनल मैसेज

सुनील दत्त के साथ की संजय ने फोटो की शेयर (फाइल फोट)

Highlights सुनीलदत्त की 91वीं जयंती पर अब उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की हैसुनील ने अपने करियर में हमेशा सी ही एक से एक नयाब फिल्में पेश कीं

बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त (Sunil Dutt) आज हमारे बीच जिंदा नहीं हैं लेकिन सुनील अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते थे। सुनील ने अपने करियर में हमेशा सी ही एक से एक नयाब फिल्में पेश कीं। सुनीत दत्त आज तक फैंस के दिलों में राज करते हैं। सुनीलदत्त की 91वीं जयंती पर अब उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर की है।

फोटो में अपने पिता के साथ मस्ती के मूड में दिखाई दे रहें हैं। इस ब्लैक एंड वाईट फोटो में पिता और पुत्र की जोड़ी देखते ही बन रही है। इस खास फोटो को संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि आप हमेशा ही मेरी ख़ुशी और मजबूती का सोर्स रहें है पापा। जन्मदिन मुबारक हो। संजय दत्त के इस पोस्ट को देखने के बाद उनकी पत्नी मान्यता और बेटी त्रिशाला ने भी उस पर कमेंट किया।


सुनील दत्त करियर

 1955 में उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म रेलवे प्लेटफार्म थी। वह नर्गिस के साथ 1957 में आयी फिल्म मदर इंडिया से सुर्खियों में आये। उन्होंने 11 मार्च, 1958 को नर्गिस से शादी कर ली।

 सुनील दत्त ने 1981 में फिल्म रॉकी के साथ बॉलीवुड में अपने बेटे संजय के प्रवेश के लिए रास्ता बनाया।1981 में जब उनकी पत्नी नर्गिस दत्त की मौत कैंसर के कारण हो गईं, तो उन्होंने कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए अपनी पत्नी की याद में नर्गिस दत्त फाउंडेशन की स्थापना की।

Web Title: sunil dutt birth anniversary sanjay dutt shares a childhood photo

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे