अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी 'धड़कन' के सीक्वल में करेंगे काम? जानिए बॉलीवुड के अन्ना का जवाब

By अमित कुमार | Updated: April 26, 2020 16:22 IST2020-04-26T16:22:44+5:302020-04-26T16:22:44+5:30

अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की साल 2000 में आई फिल्म 'धड़कन' सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के डॉयलोग्स और गाने आज भी फैंस के जुंबा पर सिर चढ़कर बोल रहा है।

Suniel Shetty wants Ahan Shetty and Akshay Kumar son Aarav to play the lead in Dhadkan sequel | अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी 'धड़कन' के सीक्वल में करेंगे काम? जानिए बॉलीवुड के अन्ना का जवाब

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsपिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जल्द ही धड़कन के सीक्वल में काम करेंगे। इस पर अब बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी का जवाब सामने आया है।

बॉलीवुड में जब भी हिट जोड़ी की बात होती है तो अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी का नाम जरूर लिया जाता है। इन दोनों ही कलाकारों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।  90s के दशक में एक्शन फिल्मों में इनकी जोड़ी फिल्म को हिट कराने की गेरंटी मानी जाती थी। पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें आ रही थी कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी जल्द ही धड़कन के सीक्वल में काम करेंगे। 

इस पर अब बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी का जवाब सामने आया है। सुनील ने इन सभी बातों को अफवाहों करार देते हुए फैंस की उम्मीदों पर विराम लगा दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा- मैं और अक्षय अब बूढ़े हो चुके हैं। हमें स्क्रीन पर रोमांस करते हुए भला अब कोई क्यों देखना चाहेगा। अगर इस फिल्म में हमारे बच्चे काम करें तो बेहतर होगा।'

वहीं फिल्म की कास्टिंग पर काम हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के बच्चे इस फिल्म के लिए कास्ट होते हैं या नहीं। प्रोड्यूसर रतन जैन के मुताबिक वह फिल्म की शूटिंग साल 2021 में शुरू कर सकते हैं। ये माना जा रहा है कि हेरा फेरी के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की जोड़ी नजर आ सकती है। 

Web Title: Suniel Shetty wants Ahan Shetty and Akshay Kumar son Aarav to play the lead in Dhadkan sequel

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे