मुश्किल में फंसे अक्षय खन्ना, पुणे अदालत ने जारी किया समन
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 28, 2019 10:20 IST2019-08-28T10:20:06+5:302019-08-28T10:20:06+5:30
अभिनेता अक्षय खन्ना फिल्म सेक्शन 375 की रिलीज से पहले विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उनके खिलाफ समन जारी हो गया है।

मुश्किल में फंसे अक्षय खन्ना, पुणे अदालत ने जारी किया समन
एक्टर अक्षय खन्ना एक से एक नायाब फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिलहाल अक्षय अपनी आगामी फिल्म सेक्शन 375 के कारण कानूनी पचड़ में फंसते नजर आ रहे हैं।पुणे के एक वकील ने अक्षय के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है।
उसका कहना है कि फिल्म के ट्रेलर और सोशल मीडिया पर उससे जुड़े प्रोमो में कानूनी प्रक्रिया को गलत तरीके से पेश किया गया है। ऐसे में अब इस मामले पर पुणे की सिविल कोर्ट ने अक्षय खन्ना और फिल्म मेकर्स के खिलाफ समन जारी कर दिया है।
याचिकाकर्ता का कहना है कि पेश किए गए ट्रेलर में धारा 164 को गलत तरीके से पेश किया गया है।ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक रेप पीड़िता से पुलिस अभद्र ढंग से पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं कोर्ट में भी असहज सवाल पीड़िता से किए जा रहे हैं। इस ट्रेलर से किसी भी रेप पीड़िता पर गलत प्रभाव पड़ेगा। इसको देखने के बाद कोई भी अपनी शिकायत करवाने से पहले करताएगा। सभी दलीलें सुनने के बाद अक्षय और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ समन जारी किया गया है।
