मेट गाला 2021 में पहुंची इकलौती भारतीय महिला सुधा रेड्डी , गोल्ड और डायमंड से बने गाउन को पहनकर मचा रहीं तहलका

By वैशाली कुमारी | Published: September 15, 2021 09:36 AM2021-09-15T09:36:23+5:302021-09-15T09:43:18+5:30

फैशल वर्ल्ड के सबसे चर्चित इवेंट मेट गाला में इस बार एकमात्र भारतीय महिला सुधा रेड्डी ने शिरकत की है। मेट गाला 2021 में भाग लेने वाली सुधा रेड्डी एकमात्र भारतीय थीं। बतादें कि सुधा रेड्डी हैदराबाद के बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं।

Sudha Reddy was the only Indian to attend the Met Gala 2021. Sudha Reddy is the wife of Hyderabad-based billionaire businessman Megh Krishna Reddy | मेट गाला 2021 में पहुंची इकलौती भारतीय महिला सुधा रेड्डी , गोल्ड और डायमंड से बने गाउन को पहनकर मचा रहीं तहलका

सुधा रेड्डी हैदराबाद के बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं

Highlightsइवेंट के लिए सुधा रेड्डी की ड्रेस को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की जोड़ी ने डिजाइन किया हैइस गाउन को बनाने में 250 घंटे का समय लगा हैंसुधा के गाउन के साथ उनकी एसेसीरीज भी खासा चर्चाओं में हैं

फैशल वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला का सभी को बेसबरी से इंतजार रहता है क्योंकि इस इवेंट में एक से बढ़कर एक शानदार फैशन देखने को मिलते हैं। कोरोना वायरस के कारण एक साल बाद ‘मेट गाला 2021’ इवेंट का आयोजन किया गया है। फैशल वर्ल्ड के सबसे चर्चित इवेंट मेट गाला में इस बार एकमात्र भारतीयमहिला सुधा रेड्डी ने शिरकत की है। मेट गाला 2021 में भाग लेने वाली सुधा रेड्डी एकमात्र भारतीय थीं। बतादें कि सुधा रेड्डी हैदराबाद के बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं। सुधा रेड्डी का मेट गाला लुक इस समय खूब सुर्खियों में हैं। 

कौन है सुधा रेड्डी

सुधा रेड्डी मेट गाला इवेंट 2021 की वजह से काफी सुर्खियो में आ गई है। आज हर कोई ये जानना चाहता है कि सुध रेड्डी है कौन। आपको बतादें की सुधा हैदराबाद के मशहूर बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की वाइफ हैं। वे Megha Engineering and Infrastructure Limited (MEIL) की डायरेक्टर हैं। सुधा समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं। इनको अपने फैंस से खास लगाव है और वे सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। सुधा चैरिटी और समाजसेवा करने के लिए भी जानी जाती हैं।

गोल्ड और डायमंड से बने गाउन को पहनकर बटोरीं सुर्खियां

इस खास इवेंट के लिए सुधा रेड्डी की ड्रेस को फैशन डिजाइनर फाल्गुनी और शेन पीकॉक की जोड़ी ने डिजाइन किया है। सुधा ने गोल्डेन प्र‍िंटेड गाउन में मेट गाला के रेड कारपेट पर पहुंचकर तहलका मचा दिया। हर कोई उनके गाउन की तारिफें कर रहा है। वहीं बात करे उनकी ड्रेस की तो इस आउटफ‍िट में अमेर‍िका के झंडे का प्र‍िंट बना हुआ था और खास बात यह है कि, इस गाउन को बनाने में 250 घंटे का समय लगा हैं। इसे बनाने में गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू कलर के स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्व‍िन्स का प्रयोग किया गया है। सुधा के गाउन के साथ उनकी एसेसीरीज भी खासा चर्चाओं में हैं। 

बतादे कि फैशल वर्ल्ड के सबसे बड़े इवेंट 'मेट गाला 2021' में मेगन फॉक्स, जेनिफर लोपेज, किम कर्दाश‍ियां, केंडल जेनर और क्रिश्च‍ियन स्टूअर्ट जैसी मशहूर शख्सियतें हिस्सा ले रही है। इन पॉपुलर इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच इस बार एकमात्र भारतीय महिला सुधा रेड्डी ने शिरकत की है। 
 

Web Title: Sudha Reddy was the only Indian to attend the Met Gala 2021. Sudha Reddy is the wife of Hyderabad-based billionaire businessman Megh Krishna Reddy

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे