बर्थडे स्पेशल: जब शोमैन सुभाष घई को सलमान खान ने मारा था थप्पड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: January 24, 2018 09:48 IST2018-01-24T08:46:40+5:302018-01-24T09:48:39+5:30

सुभाष घई का जन्म पंजाबी परिवार में 24 जनवरी, 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। सुभाष घई के पिता दिल्ली में डेंटिस्ट थे।

Subhash Ghai birthday special: When Salman Khan Slapped Shownman | बर्थडे स्पेशल: जब शोमैन सुभाष घई को सलमान खान ने मारा था थप्पड़

बर्थडे स्पेशल: जब शोमैन सुभाष घई को सलमान खान ने मारा था थप्पड़

 बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता और निर्देशक सुभाष घई का आज (24 जनवरी) जन्मदिन है।  सुभाष ने अपनी फिल्मों के जरिए राजकपूर के बाद दूसरे शोमैन के रूप में दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाई है। आज उनका शोमैन के रूप में फैंस जानते हैं। सुभाष घई का जन्म पंजाबी परिवार में 24 जनवरी, 1945 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। सुभाष घई के पिता दिल्ली में एक डेंटिस्ट थे। सुभाष घई ने अपने जीवन की शुरुआत की पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी। उन्होंने 12वीं पास करने के बाद कॉमर्स से ग्रेजुएशन की। दिल्ली में पढ़ाई के बाद सुभाष 1963 में पुणे आ गए और फिर उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीयूट ऑफ इंडिया  में दाखिला ले लिया। जिसके बाद साल 1970 में उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख करने के लिए अपनी किस्मत को आजमाने के लिए मुंबई आ गए। सुभाष घई की शादी रिहाना उर्फ मुक्ता से हुई है। पत्नी मुक्ता के नाम से सुभाष घई ने ‘मुक्ता आर्ट्स’ नाम से प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है।


सुभाष घई बनना चाहते थे अभिनेता

बॉलीवुड के दूसरे शोमैन कहे जाने वाले  सुभाष घई ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता की थी। कहते हैं वह मुंबई में एक सफल अभिनेता बनने की आए थे। अपने करियर के शुरुआती समय में उन्होंने कई कम बजट वाली फिल्मों में काम किया। ‘उमंग’ और ‘गुमराह’ नामक फिल्मों में वह लीड रोल में नजर आए थे। लेकिन दोनों की फिल्मों से उनको असफलता प्राप्त हुई और अभिनय के क्षेत्र में जब उन्हें राह आसान न लगी तो उन्होंने अपना रुख डायरेक्शन के क्षेत्र में उतरने का फैसला किया था। यही कारण है कि वह अपनी हर फिल्म में एक सीन के लिए जरूर खुद को कैमरे के सामने पेश करते हैं।

जब सलमान खान मे जड़ा था थप्पड़

सलमान खान ने ऐश्वर्या राय पर हाथ उठाया था, इसके चर्चे अकसर होते हैं लेकिन सलमान ने जिसके ऊपर असल में हाथ उठाया था और उन्होंने जिसको स्वीकारा वह थे सुभाष। सलमान ने खुद कहा था कि उन्होंने सिर्फ एक ही आदमी पर अब तक हाथ उठाया और वो हैं सुभाष घई। सलमान ने कहा था कि उनकी और सुभाष घई की किसी बात पर अनबन हो गई थी। जिस पर सुभाष ने उनका कॉलर पकड़ लिया था और उनकी तरफ चम्मच फेंककर मारा था। इस पर सलमान को भी गुस्सा आ गया था और उन्हें आनन-फानन में उन्हें थप्पड़ मार दिया। हालांकि इस घटना के अगले ही दिन सलमान उनसे माफी मांगने भी पहुंच गए थे। वहीं, सुभाष घई ने इसको महज एक घटना मान कर भुला देने की बात कही थी।

सुभाष घई का करियर
 
सुभाष घई ने निर्देशन का डेब्यू हिंदी सिनेमा में फिल्म "कालीचरण" से वर्ष 1976 से उन्होंने किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी। उन्होंने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ मिलकर कई फिल्मों का निर्देशन किया जिनमें विधाता, सौदागर, कर्मा जैसी फ़िल्में शामिल हैं।  उन्हें फिल्म कर्मा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया।

 सुभाष घई ने अपने करियर में करीबन 16 फ़िल्में लिखी और निर्देशित कीं  जिनमें से 13 फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ब्लॉक-बस्टर हिट साबित हुईं। एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देने के बाद उन्हें फैंस के कारण "शोमैन" कहा जाने लगा। उनसे पहले ये खिताब केवल  राज कपूर के लिए ही इस्तेमाल होता था। 1982  दौरान ही उन्होंने अपने प्रोडक्शन के बैनर तले कई बेहतपीन फिल्मों को पेश किया जो फैंस के दिलों में घर कर गई। सुभाष घई ने फिल्म निर्देशन के बाद  निर्माता के तौर पर भी  हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में दीं। सुभाष की फिल्मों का संगीत सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।  आज भी सुभाष की फिल्मों की जगह किसी ने नहीं ले पाई है और ना ही ले पाएगा।

Web Title: Subhash Ghai birthday special: When Salman Khan Slapped Shownman

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे