Madhubala Death Anniversary:'सौंदर्य की देवी' मधुबाला से 'रूप की रानी' श्रीदेवी का था अनोखा कनेक्शन, शायद ही जानते होंगे आप

By अमित कुमार | Updated: February 23, 2020 12:12 IST2020-02-23T12:12:27+5:302020-02-23T12:12:27+5:30

Madhubala Death Anniversary: मधुबाला इतनी खूबसूरत थी कि किसी को भी उन्हें देखते ही प्यार हो सकता था। वहीं चुलबली श्रीदेवी अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लेती थी, पर दोनों का निधन उम्र के ऐसे पड़ाव पर हुआ, जिसने सबको चौका दिया था।

Sridevi some thing common with evergreen beauties like Madhubala | Madhubala Death Anniversary:'सौंदर्य की देवी' मधुबाला से 'रूप की रानी' श्रीदेवी का था अनोखा कनेक्शन, शायद ही जानते होंगे आप

श्रीदेवी और मधुबाला।

Highlightsमधुबाला ने महज नौ साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी तो वही श्रीदेवी का फिल्मी सफ़र 4 साल की उम्र में शुरू हो गया था। अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मधुबाला को फिल्म इंडस्ट्री में 'सौंदर्य की देवी' का खिताब हासिल था तो वही इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी को 'रूप की रानी' का खिताब दिया गया था।

Madhubala Death Anniversary: बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी की याद आज भी सभी के दिलों में जिंदा है। बॉलीवुड की चांदनी का न‍िधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था। लेकिन आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का श्रीदेवी से अनोखा कनेक्शन बताएंगे। अपने जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मधुबाला को फिल्म इंडस्ट्री में 'सौंदर्य की देवी' का खिताब हासिल था तो वही इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी को 'रूप की रानी' का खिताब दिया गया था। वहीं 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मी मधुबाला की मौत 36 साल की उम्र में बीमारी की वजह से 23 फरवरी 1963 को मुंबई में हो गई थी।

अपने-अपने समय में दोनों ने एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अदाकारी के दम पर बॉलीवुड पर राज किया। मधुबाला इतनी खूबसूरत थी कि किसी को भी उन्हें देखते ही प्यार हो सकता था। वहीं चुलबली श्रीदेवी अपनी अदाओं से सबका दिल जीत लेती थी, पर दोनों का निधन उम्र के ऐसे पड़ाव पर हुआ, जिसने सबको चौका दिया था। मधुबाला और श्रीदेवी दोनों ने ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

मधुबाला ने महज नौ साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी तो वही श्रीदेवी का फिल्मी सफ़र 4 साल की उम्र में शुरू हो गया था। बॉलीवुड की इन दोनों एक्ट्रेस का एक अजीब कनेक्शन है मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को और श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को हुआ। अब ये महज़ एक इत्तेफाक है या फिर या कोई अनोखा संयोग। 

Web Title: Sridevi some thing common with evergreen beauties like Madhubala

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे