...तो इस वजह से तिरंगे में लिपटी राजकीय सम्मान के साथ निकल रही है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

By पल्लवी कुमारी | Published: February 28, 2018 02:15 PM2018-02-28T14:15:56+5:302018-02-28T14:55:02+5:30

Sridevi funeral ceremony: तिरंगे में लिपटी राजकीय सम्मान के साथ निकल रही है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा। श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को एक 5 स्टार होटल में बाथटब में गिरकर मौत हो गई थी।

Sridevi funeral ceremony: Sridevi to be tied in Indian National Flag for state of honours | ...तो इस वजह से तिरंगे में लिपटी राजकीय सम्मान के साथ निकल रही है श्रीदेवी की अंतिम यात्रा

Sridevi Funeral Ceremoney in Indian National Flag

भारतीय सिनेमा जगत की बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी के निधन के शोक में पूरा देश डूबा है। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होने का मतलब यह है कि श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा जाएगा है। बता दें कि इससे पहले  पिछले साल शशि कपूर को भी तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। 



हालांकि फिल्मी हस्तियों को  राजकीय सम्मान देने के पीछे की कोई ठोस वजह तो समझ नहीं आ पाती। लेकिन इतना साफ है कि जिन फिल्मी हस्तियों को राजकीय सम्मान के साथ तिरेंग में लपेटकर विदा किया जाता है, उन्हें पद्मश्री मिला होता है। श्रीदेवी को 2013 में  भारत सरकार द्वारा फिल्मों में दिए गए योगदान के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। बता दें कि श्रीदेवी ने 50 साल में 300 फिल्में की थी। उन्हें 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। 

यह भी पढ़ें- ...तो इस वजह से दुबई पुलिस कर रही थी श्रीदेवी की मौत की जांच

गौरतलब है कि श्रीदेवी का दुबई में शनिवार को एक 5 स्टार होटल में बाथटब में गिरकर मौत हो गई थी। निधन के करीब 72 घंटे बाद उनका पार्थिव शरीर दुबई से मुंबई पहुंचा। अभिनेत्री का अंतिम संस्कार अंधेरी वेस्ट स्थित उनके आवास के पास सेलीब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में किया जा रहा है। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दोपहर दो बजे क्लब से होते हुए करीब 3.30 बजे विले पार्ले के रास्ते एस.वी. रोड पर स्थित विले पार्ले वेस्ट सेवा समाज श्मशान घाट पर पहुंचेगी।



श्रीदेवी के अंतिम संस्कार से जुड़े सारे अपडेट्स यहां देखें- श्रीदेवी का आखिरी सफर LIVE: अंतिम दर्शन को उमड़ी बॉलीवुड हस्तियां, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार


English summary :
Sridevi funeral ceremony: Sridevi to be cremated in Indian National Flag with state honours in Mumbai. Sridevi's final journey has begun, with a decorated truck with colour carrying the Veteran actress mortal remains to the Vile Parle's crematorium, where the final rites and cremation will take place.


Web Title: Sridevi funeral ceremony: Sridevi to be tied in Indian National Flag for state of honours

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे