श्रीदेवी का हो सकता है दोबारा पोस्टमार्टम, शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट पर संतुष्टि नहीं
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 27, 2018 16:43 IST2018-02-27T08:29:40+5:302018-02-27T16:43:52+5:30
दुबई के शीर्ष पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी से ज्यादा काम कर रहे हैं। उनके साथ एक मेडिकल पैनल भी बिना छुट्टी लिए डटा हुआ है।

श्रीदेवी का हो सकता है दोबारा पोस्टमार्टम, शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट पर संतुष्टि नहीं
श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सोमवार (26 फ़रवरी) को भी दुबई से भारत नहीं लाया जा सका। सोमवार दोपहर पुलिस के मामले को सरकारी वकील को सौंपे जाने के बाद भी सोमवार रात कानूनी कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। बल्कि सरकारी वकील पुलिस रिपोर्ट को लेकर संतुष्ट ना होने के चलते श्रीदेवी के शरीर का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की सोच रहे हैं।
दुबई के अखबार खलीज टाइम्स की फ्रंट पेज खबर के अनुसार सरकारी वकील शव का दोबारा पोस्टमार्टम करा सकते हैं। कानूनी जानकार अनुराधा वोब्बलसेट्टी के हवाले से प्रकाशित खबर में कहा गया, अगर सरकारी वकील मामले की आगे जांच कराना चाहते हैं तो वे एक बार और पोस्टमार्टम के लिए जा सकते हैं। उनके पास अधिकार है। वे शरीर को मुक्त करने से पहले अपनी जांच पूरी कर सकते हैं।
इससे पहले सोवमार को पुलिस ने अपना मामला सरकारी वकील को सौंपते वक्त श्रीदेवी की बाथटब में गिरने से मौत की बात कही थी। पुलिस ने श्रीदेवी मामले में पुलिस क्लियरेंस रिपोर्ट भी जारी कर दी है। शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी मौत से पहले वह बेसुधगी की हालत में थीं।
श्रीदेवी की मौत शनिवार देर रात दुबई में हुई। रविवार तड़के भारतीय मीडिया में श्रीदेवी की मृत्यु की खबर आई तो दावा किया गया कि उनकी मौत हृदय गति रोकने (कार्डियाक अरेस्ट) से हुई। सोमवार को गल्फ नयूज़ ने दावा किया कि श्रीदेवी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह "दुर्घटनावश डूबना" बताई गई है। बाद में दुबई पुलिस ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी।