बॉलीवुड को 'सदमा' देकर 20 साल की उम्र में श्रीदेवी ने जीता था फिल्मफेयर, 37 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी फिल्म

By अमित कुमार | Updated: July 8, 2020 09:01 IST2020-07-08T08:37:37+5:302020-07-08T09:01:43+5:30

'सदमा' के बाद श्रीदेवी के पास फिल्मों की लाइन लग गई। श्रीदेवी के करियर की बेस्ट फिल्मों में आज भी यह फिल्म टॉप पर याद किया जाता है।

Sridevi Absolute Best role in Sadma and win filmfare at age of 20 | बॉलीवुड को 'सदमा' देकर 20 साल की उम्र में श्रीदेवी ने जीता था फिल्मफेयर, 37 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी फिल्म

फिल्म देखकर जाह्नवी ने श्रीदेवी से कहा- तुम गंदी मम्मा हो। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था। श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को देखने के बाद उनकी बेटी ने उनसे तीन दिनों तक बात नहीं की थी। फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी लड़की नेहालता का रोल प्ले किया था जो अपनी याददाश्त भूल चुकी है।

श्रीदेवी और कमल हासन की फिल्म 'सदमा' को रिलीज हुए आज 37 साल हो गए हैं। 8 जुलाई 1983 को ये फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म को बालनाथन बेंजामिन महेंद्र ने डायरेक्ट किया था। तीन फिल्म फेयर जीतने वाली यह फिल्म आज भी दर्शकों को रुलाने का दम रखती है। इस फिल्म में श्रीदेवी की एक्टिंग ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया था।  

'सदमा' तमिल फिल्म मूंडरम पिरई की रिमेक है। इस फिल्म के बाद से श्रीदेवी को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। लोगों ने उन्हें जानना शुरू कर दिया था। इस फिल्म में साउथ की एडल्ट स्टार सिल्क स्मिता भी एक अहम रोल में नजर आई थीं। श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म को देखने के बाद उनकी बेटी ने उनसे तीन दिनों तक बात नहीं की थी। 

फिल्म देखकर जाह्नवी ने श्रीदेवी से कहा- तुम गंदी मम्मा हो

दरअसल, फिल्म के लास्ट सीन में श्रीदेवी ट्रेन में बैठकर चली जाती है और कमल हसन को भिखारी समझ छोड़ देती हैं। यह सीन देखने के बाद जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी से बात करना बंद कर दिया था। जाह्नवी ने श्रीदेवी से कहा तुम गंदी मम्मा हो। आपने उसके साथ गलत किया। सदमा फिल्म का अंत जिस तरीके से किया गया उसने करोड़ों लोगों के दिल तोड़ दिए थे। 

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

सदमा फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी लड़की नेहालता का रोल प्ले किया था जो अपनी याददाश्त भूल चुकी है। वब बच्चों की तरह हरकतें करती है और कमल हसन जो कि एक टीचर है उसे खूब परेशान करती है। धीरे-धीरे सोमू को हेमलता से प्यार हो जाता है। सोमू उससे प्यार करता है उसका इलाज कराता है और जब वो ठीक हो जाती है तो सोमू को भूल जाती है।


 

English summary :
It has been 37 years since the bollywood actress late. Sridevi and Kamal Haasan's film 'Sadma'. The film was released on 8 July 1983. The film was directed by Balanathan Benjamin Mahendra. This film, which won three film fairs, still holds the specter of making the audience cry. Sridevi's acting in this film had attracted the attention of everyone.


Web Title: Sridevi Absolute Best role in Sadma and win filmfare at age of 20

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे