कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं 'श्री कृष्णा' में 'राधा' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस, जानिए इनकी दिलचस्प कहानी

By अमित कुमार | Published: May 7, 2020 02:44 PM2020-05-07T14:44:11+5:302020-05-07T14:44:11+5:30

'रामायण' 'महाभारत', 'चाणक्‍य', 'शक्तिमान' और 'देख भाई देख' जैसे शोज के बेहतर रिस्पांस के बाद चैनल ने अब श्री कृष्‍णा' के पुन: प्रसारण का फैसला किया। 3 मई से यह धारावहिक हर रात 9 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है।

Sri Krishna Radha done many films on big screen know her story | कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं 'श्री कृष्णा' में 'राधा' का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस, जानिए इनकी दिलचस्प कहानी

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights रामानंद सागर के निर्देशन में बनी “रामायण” और बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘‘महाभारत” ने लॉकडाउन में खूब टीआरपी बटोरा।रेशमा मोदी ने 'श्री कृष्णा' में 'राधा' का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें फैंस के बीच एक अलग पहचान हासिल हुई।

'रामायण' की सफलता के बाद लॉकडाउन में दूरदर्शन पर अब 'श्री कृष्णा' का प्रसारण किया जा रहा है। 'रामायण' की तरह लोग इस धारावाहिक को भी खूब पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस धारावाहिक में काम करने वाले किरदारों को लेकर बात करते रहते हैं। ऐसे मेंआज हम आपको रामानंद सागर के 'श्री कृष्णा' में 'राधा' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रेशमा मोदी के बारे में बताने जा रहे हैं। 

रेशमा मोदी ने 'श्री कृष्णा' में 'राधा' का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें फैंस के बीच एक अलग पहचान हासिल हुई। एक्ट्रेस रेशमा मोदी इस धारावाहिक में राधा के किरदार के अलावा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। रेशमा मोदी ने दीया मिर्जा, आर माधवन और सैफ अली खान की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में काम किया। इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया। 

जूही चावला और इरफान खान की फिल्म साढ़े सात फेरे के अलावा चल चलें', 'फांस- एक जासूस की कहानी' और 'मिलता है चांस बाई चांस' जैसी फिल्मों में भी रेशमा मोदी ने अहम किरदार निभाया। रेशमा मोदी की सुंदरता ने 'राधा' के किरदार में जान फूंकने का काम किया। भले ही उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हो, लेकिन फैंस आज भी उन्हें बतौर 'राधा' ही याद करते हैं। 

रामानंद सागर के निर्देशन में बनी “रामायण” और बी.आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ‘‘महाभारत” ने लॉकडाउन में खूब टीआरपी बटोरा। ऐसे में 'श्री कृष्णा' भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 'श्री कृष्णा' 1993 में दूरदर्शन के मेट्रो चैनल पर प्रसारित हुआ था और इसके बाद 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था।। उस दौरान इस शो के किरदारों को फैंस से भरपूर प्यार मिला था। 

Web Title: Sri Krishna Radha done many films on big screen know her story

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे