अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, असल जिंदगी के हीरो शेफ हेमंत ओबेरॉय भी हुए शामिल

By ज्ञानेश चौहान | Published: November 29, 2019 06:54 PM2019-11-29T18:54:01+5:302019-11-29T18:54:01+5:30

इस रंगारंग कार्यक्रम में असल ज़िंदगी के हीरो, शेफ हेमंत ओबेरॉय भी मौजूद थे, जिन्होंने 2008 में कई लोगों की जान बचाई और इसी बहादुरी के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।

Special screening of Anupam Kher Film 'Hotel Mumbai', Chef Hemant Oberoi also attended | अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, असल जिंदगी के हीरो शेफ हेमंत ओबेरॉय भी हुए शामिल

अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, असल जिंदगी के हीरो शेफ हेमंत ओबेरॉय भी हुए शामिल

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'होटल मुंबई' की स्क्रीनिंग 26/11 की 11वीं ऐनिवर्सरी के मौके पर की गई। एंथनी मारस की डेब्यू फिल्म 'होटल मुंबई' में देव पटेल, एर्मि हैमर, और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन सभी हीरो की बहादुरी को एक नए नज़रिए से पेश किया गया है, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी थी।

जब बंदूकधारियों ने मुंबई के ताज महल पैलेस पर हमला किया, तो इन बहादुर लोगों ने कई लोगों की जान बचाई। इन हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे और यह फिल्म शहर के उन सभी ब्रेव-हार्ट्स के लिए शानदार ट्रिब्यूट है जिनकी बहादुरी का आज भी हम गुणगान करते हैं। 

फिल्म होटल मुंबई के प्रोड्यूसर्स ने इस ख़ौफ़नाक हमले की 11वीं ऐनवर्सरी के मौके पर स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। साल 2008 में द ताज होटल के हेड शेफ और रियल लाइफ के हीरो, शेफ हेमंत ओबेरॉय भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थे। इस इवेंट के दौरान, शेफ ओबेरॉय को असल ज़िंदगी में उनके साहस और बहादुरी के लिए वहां मौजूद लोगों ने पूरे दिल से स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मानित किया।

बेहद इमोशनल हेमंत ओबेरॉय ने कहा, "वाकई यह मेरे लिए सम्मान की बात है और इस वक्त मैं काफी इमोशनल महसूस कर रहा हूँ। यह फिल्म बेहद शानदार है और मैं इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रगुजार हूँ। मैं उन लोगों का सबसे ज्यादा एहसानमंद हूँ, जिन्होंने दूसरों की ज़िंदगी बचाई और लोगों की जान बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी। 

जैसा कि इस फिल्म में दिखाया गया है और हम भी मानते हैं कि, अतिथि भगवान का रूप होता है, और वाकई इस बात पर मुझे पूरा यकीन है। एक इंसान के रूप में मुझे लगता है कि हम सेल्फिश हो गए हैं, लेकिन इस तरह के नेक काम ह्यूमैनिटी को बचाने में एक लंबा रास्ता तय करते हैं।”
 

Web Title: Special screening of Anupam Kher Film 'Hotel Mumbai', Chef Hemant Oberoi also attended

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे