आशुतोष राणा के जन्मदिन पर विशेष, जानिए जब आशुतोष ने पास की थी ग्यारहवीं, गांव में मनाए गया था जश्न
By वैशाली कुमारी | Updated: November 10, 2021 18:42 IST2021-11-10T18:41:10+5:302021-11-10T18:42:48+5:30
बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्यप्रदेश के गदरवारा में हुआ था। उनके फैंस को यह बात शायद ही पता होगी कि जब उन्होंने ग्यारहवीं क्लास की परीक्षा पास की थी तो पूरे गांव में एक बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया था।

आशुतोष राणा
बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा ने अपने अभिनय के अलग-अलग रंग दिखाए हैं। उनका अभिनय काफी अलग दिखाई पड़ता है। आशुतोष ने अपने हर किरदार को बखूबी निभाया है और सिल्वर स्क्रीन पर एक अमिट छाप छोड़ी है. आज आशुतोष राणा का जन्मदिन है। आज हम आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर बताएंगे कि कैसे आशुतोष ने जब 11वीं पास की थी तो उनके गांव में जश्न हुआ था।
बॉलीवुड के अभिनेता आशुतोष राणा का जन्म 10 नवंबर 1967 को मध्यप्रदेश के गदरवारा में हुआ था। उनके फैंस को यह बात शायद ही पता होगी कि जब उन्होंने ग्यारहवीं क्लास की परीक्षा पास की थी तो पूरे गांव में एक बड़े स्तर पर जश्न मनाया गया था। इस बात का खुलासा आशुतोष के भाई ने एक टीवी इंटरव्यू में किया था। उन्होंने बताया कि जब आशुतोष राणा ने 11 वीं पास की तो उनकी एक तस्वीर और रिजल्ट को लोरी में सजा कर लाया गया था। इस लोरी के साथ आशुतोष राणा के दोस्तों ने ढोल नगाड़े भी बजवाए। जिससे पता चला कि आशुतोष राणा ने 11वीं पास कर ली है। अभिनेता ने बचपन में अपने गांव की गलियों में घूमकर नाटक किया और रामलीला में हमेशा रावण का किरदार निभाया था। इन सब की वजह से अभिनय की और उनकी रुचि बढ़ती गई। एलएलबी की पढ़ाई के बाद उन्होंने अपना करियर वकालत मे बनाने की सोची लेकिन बाद में वह फिल्मी दुनिया में पहुंच गए।
आपको बता दें कि आशुतोष राणा ने संघर्ष, बादल, राज, अनर्थ हासिल, कलयुग, जिला गाजियाबाद, शोरगुल, सोनचिड़िया, वार और पगलैट जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय किया है।