ट्विटर पर सुपरस्टार महेश बाबू के हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, इस अंदाज में फैंस का किया शुक्रियाअदा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 4, 2020 08:20 IST2020-07-04T08:20:46+5:302020-07-04T08:20:46+5:30

महेश बाबू अपनी नायाब एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। महेश ने अपने अब तक के करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है।

south superstar mahesh babu twitter followers 1 crore | ट्विटर पर सुपरस्टार महेश बाबू के हुए 1 करोड़ फॉलोअर्स, इस अंदाज में फैंस का किया शुक्रियाअदा

महेश बाबू के हुए एक करोड़ फॉलोअर्स (फाइल फोटो)

Highlightsतेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी हैअब ट्विटर पर महेश के 1 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं

तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) के चाहने वालों की लिस्ट बहुत लंबी है। महेश सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। महेश ट्विटर के जरिए फैंस को कोई ना कोई सूचना आदि भी देते रहते हैं ऐसे में ट्विटर (Twitter) पर 1 करोड़ फॉलोवर पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। 

अभिनेता ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक बॉक्सिंग बैग को पंच मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही एक्टर ने फैंस को ट्विटर पर एक करोड़ फॉलोअर्स होने पर शुक्रिया भी अदा किया है।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “1 करोड़ लोगों का परिवार, आप सभी का धन्यवाद। वास्तव में आप सभी के साथ जुड़कर बहुत खुशी हो रही है .. बहुत सारा प्यार।” महेश के ट्वीट पर फैंस जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस महेश बाबू को ट्विटर फॉलोअर्स के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो, महेश बाबू को अगली बार फिल्म ‘मेजर’ में देखा जाएगा।महेश मे अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत बाल कलाकार के रूप में ही कर दी थी। 'उनकी 2003 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ओक्काडू उस समय की सबसे बड़ी तेलुगू फिल्मों में से एक थी। उस फ़िल्म में इन्होंने एक युवा कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाई थी

फिल्म बाद में विभिन्न भारतीय भाषाओं में पुनर्निर्माण किया गया था। इनकी 2005 की फिल्म अथाडु तेलुगू सिनेमा में एक और जबरदस्त कमाई के साथ अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त थी।

 

Web Title: south superstar mahesh babu twitter followers 1 crore

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे