साउथ के इस एक्टर ने की दमदार रूप में Twitter पर एंट्री, दान की कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए ये बड़ी रकम

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 26, 2020 12:30 PM2020-03-26T12:30:42+5:302020-03-26T13:05:36+5:30

राम चरण के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। उनके सभी चाहने वालों ने एक्टर को फॉलो करना शुरू कर दिया है। एक्टर के कुछ ही समय में 26.6K से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं।

South actor Ram Charan Teja made a strong entry on Tweeter,Announces Rs 70 lakhs for Coronavirus Relief | साउथ के इस एक्टर ने की दमदार रूप में Twitter पर एंट्री, दान की कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए ये बड़ी रकम

साउथ के इस एक्टर ने की दमदार रूप में Twitter पर एंट्री, दान की कोरोना वायरस से जूझ रहे लोगों के लिए ये बड़ी रकम

Highlightsदेश जहां कोरोना वायरस से जूझ रहा है को वहीं इसी बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर अपनी शुरुआत की है।चिरंजीवा के बेटे राम चरण ने अपने ट्विटर डेब्यू किया है

देश जहां कोरोना वायरस से जूझ रहा है को वहीं इसी बीच मेगास्टार चिरंजीवी ने ट्विटर पर अपनी शुरुआत की है। अब चिरंजीवा के  बेटे राम चरण ने अपने ट्विटर डेब्यू किया है। राम चरण पर ट्विटर पर एंट्री करते ही फैंस खुशी से नहीं समा रहे हैं। राम चरण से एंट्री करते ही उनके फॉलोअर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

राम चरण के फॉलोअर्स तेजी से बढ़ रहे हैं। उनके सभी चाहने वालों ने एक्टर को फॉलो करना शुरू कर दिया है। एक्टर के कुछ ही समय में 26.6K से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। जबकि खुद एक्टर महज दो लोगों को फॉलो कर रहे हैं। वह एक्टर पवन कल्याण और पिता चिरंजीवा को फॉलो कर रहे हैं।

ऐसे में अब तक एक्टर ने एक ही ट्वीट किया है और इस एक ट्वीट ने सभी को अपनी तरफ खींच लिया है। पवन कल्याण से प्रेरित, राम चरण ने तेलुगु राज्यों और केंद्र के राहत कोष के लिए 70 लाख रुपये का दान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तेलंगाना के सीएम केसीआर और एपी सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी द्वारा घातक कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में किए गए प्रयासों की सराहना की।


राम चरण ने ट्वीट करके लिखा है कि आशा है कि यह ट्वीट आपको अच्छे स्वास्थ्य में मिलेगा। संकट की इस घड़ी में, से प्रेरित है पवन कल्याण गुरु, मैं अपनी सरकारों के प्रशंसनीय प्रयासों की सहायता के लिए अपना योगदान देना चाहता हूं ...
आशा है कि आप सभी घर पर सुरक्षित रहेंगे!@TelanganaCMO @AndhraPradeshCM @PMOIndia
@KTRTRS। एक्टर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर छा गया है।

वहीं पवन कल्याण ने सरकार के लिए 2 करोड़ रुपये और नंदमुरी बालकृष्ण ने 1 करोड़ रुपये दान किए। निथिन ने तेलुगु राज्यों के लिए 20 लाख रुपये का दान दिया। त्रिविक्रम श्रीनिवास ने भी 20 लाख रुपये और अनिल रविपुड़ी ने राहत फंड के लिए अब तक 10 लाख रुपये दान किए हैं।

राम चरण की पहली तेलुगू फिल्म “चिरुथा” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन उनकी अगली फिल्म “मगधीरा” ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई  थी। प्रसिद्ध अभिनेता पवन कल्याण उनके चाचा हैं और अल्लू अर्जुन उनके चचेरे भाई हैं। राम ने बॉलीवुड में जंजीर फिल्म से कदम रखे थे।

Web Title: South actor Ram Charan Teja made a strong entry on Tweeter,Announces Rs 70 lakhs for Coronavirus Relief

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे