Sooryavanshi Day 1 Box Office Collection:रिलीज के पहले दिन सूर्यवंशी ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर लगा हाउसफुल का बोर्ड
By अनिल शर्मा | Updated: November 6, 2021 11:25 IST2021-11-06T10:07:18+5:302021-11-06T11:25:12+5:30
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। मेकर्स को ये उम्मीद थी कि फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा रहेगा, लेकिन इतना अच्छा होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।

Sooryavanshi Day 1 Box Office Collection:रिलीज के पहले दिन सूर्यवंशी ने की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर लगा हाउसफुल का बोर्ड
मुंबईः अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' ने रिलीज के दिन कमाई के सारे अनुमानों को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन बंपर कमाई की है। काफी लंबे समय बाद सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज हुई, ऐसे में दर्शक फिल्म देखने टूट पड़े। आलम ये हुआ कि कई जगहों पर हाउसफुल का बोर्ड तक लगाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। मेकर्स को ये उम्मीद थी कि फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा रहेगा, लेकिन इतना अच्छा होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनीं सूर्यवंशी ने पहले दिन 28.5 से 31 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं माना जा रहा है कि वीकेंड पर कमाई में और इजाफा होगा। और फिल्म 20 से 25 करोड़ तक का कलेक्शन करेगी।
#Sooryavanshi#Annaatthe#Eternals
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 6, 2021
The charm of the BIG SCREEN can NEVER fade... The #Housefull boards are back... #Boxoffice is back with a BANG. #India#Diwalipic.twitter.com/LYKE9tpiNc
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि बड़ी स्क्रीन का आकर्षण कभी कम नहीं हो सकता... हाउसफुल बोर्ड वापस आ गए हैं... #बॉक्सऑफ़िस एक धमाके के साथ वापस आ गया है।
रिपोर्ट के मुताबि मुंबई और गुजरात में सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा कमाई की है। वहीं उत्तर भारत में भी सूर्यवंशी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अक्षय कुमार का इस बीच एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह डांस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को उनती पत्नी ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। ट्विंकल खन्ना ने वीडियो के साथ लिखा कि फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।