कैटरीना कैफ ने लीक कर दी ये फोटो, फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के किरदार के नाम का हुआ खुलासा

By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 9, 2019 11:55 IST2019-10-09T11:55:25+5:302019-10-09T11:55:25+5:30

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए थे। जिसके बाद फिल्म के सेट से एक फोटो सामने आई है। यह तस्वीर किसी और न नहीं बल्कि खुद कैटरीना ने शेयर की थी।

Sooryavanshi climax scene katrina kaif shares a picture from akshay kumars film set | कैटरीना कैफ ने लीक कर दी ये फोटो, फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के किरदार के नाम का हुआ खुलासा

कैटरीना कैफ ने लीक कर दी ये फोटो, फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के किरदार के नाम का हुआ खुलासा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' का क्लाइमेक्स शूट करना शुरू कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार और नाम अभी तक सामने नहीं आया था लेकिन कैटरीना कैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर करके इसका राज खोल दिया है। कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें अक्षय कुमार के किरदार का नाम लिखा हुआ है।

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग के लिए हैदराबाद गए थे। जिसके बाद फिल्म के सेट से एक फोटो सामने आई है। यह तस्वीर किसी और न नहीं बल्कि खुद कैटरीना ने शेयर की थी। देखें यह फोटो...

इस फोटो में अक्षय कुमार के किरदार का नाम 'वीर सूर्यवंशी' लिखा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है... अब सूर्यवंशी की शूटिंग कर रही हूं। 

फिल्म सूर्यवंशी रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही है। इसके राइटर साजिद-फरहद हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया, गुरू रनधावा और तनिष्क बागची हैं। यह फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी। लेकिन सलमान खान की 'दबंग 3' से टकराहट बचाने के लिए इसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।

Web Title: Sooryavanshi climax scene katrina kaif shares a picture from akshay kumars film set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे