रिलायंस एंटरटेनमेंट को है भरोसा, थिएटर में 'सूर्यवंशी' दिवाली पर और '83' क्रिसमस पर होगी रिलीज
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 23, 2020 19:53 IST2020-08-23T19:52:38+5:302020-08-23T19:53:16+5:30
कोरोना वायरस के कारण थिएटर भी बंद हैं। हालांकि, रिलायंस एंटरटेनमेंट आश्वस्त है कि उनकी दोनों फिल्में 'सूर्यवंशी' और '83' थिएटर में रिलीज होंगी।

रिलायंस एंटरटेनमेंट को है भरोसा, थिएटर में 'सूर्यवंशी' दिवाली पर और '83' क्रिसमस पर होगी रिलीज
कोरोना वायरस का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है। इस कारण से एक लंबे समय से सिनेमाघरों में कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। ऐसे में फिल्म जगत को भी बड़ा झटका लगा है। बॉलीवुड को इसकी वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का रूख किया है।
Looking forward to celebrating the blockbusters in Cinemas with our audiences, everywhere. #Sooryavanshi#ThisIs83
— Reliance Entertainment (@RelianceEnt) August 23, 2020
इसी क्रम में ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आने वाले वक्त में फिल्म 'सूर्यवंशी' और '83' ओटीटी पर रिलीज हो सकती हैं। मगर रिलायंस एंटरटेनमेंट को यकीन है कि ये दोनों फिल्में थिएटर में ही रिलीज होंगी। दरअसल, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि हमारी फिल्में 'सूर्यवंशी' दिवाली पर और '83' क्रिसमस पर रिलीज होने तक वर्तमान समय में चल रही सिनेमाघरों की स्थिति में सुधार होगा।'
बता दें, इससे पहले ये खबरें सामने आ रही थीं कि मौजूदा हालात को देखते हुए अब रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी इन दोनों फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है। अगर ऐसा होता है तो अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की 83 ओटीटी पर रिलीज होती है तो फैंस को झटका लग सकता है।
हालांकि, रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबासिश सरकार पहले ही बता चुके हैं कि वो पूरी तरह अपनी इन दोनों फिल्मों को थियेटर में ही रिलीज करना चाहते हैं। लेकिन अगर इसके साथ ही वो फिल्म की रिलीज को और पीछे नहीं धकेलना चाहते हैं। अगर दिवाली और क्रिसमस तक थियेटर खुल जाते हैं और लोग थियेटर का रुख करने लग जाते हैं तो वो थियेटर का ही रुख करेंगे।

