फैंस ने सोनू सूद से की विचित्र मांग, एक ने मांगे 1 करोड़ तो दूसरे ने फिल्म में मांगे रोल, अभिनेता ने दिए मजेदार जवाब

By अनिल शर्मा | Updated: August 24, 2021 09:32 IST2021-08-24T09:00:21+5:302021-08-24T09:32:24+5:30

फैन ने लिखा- सर 1 करोड़ दो न मुझे। जिसपर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- बस ₹1 करोड़? थोड़े ज्यादा ही मांग लेता। एक अन्य ट्विटर यूजर ने अनुरोध किया, सर क्या आप मुझे अपनी अगली फिल्म में एक रोल देंगे।

Sonu Sood teases fan who asked him for ₹1 crore Thode zyada hi maang leta | फैंस ने सोनू सूद से की विचित्र मांग, एक ने मांगे 1 करोड़ तो दूसरे ने फिल्म में मांगे रोल, अभिनेता ने दिए मजेदार जवाब

फैंस ने सोनू सूद से की विचित्र मांग, एक ने मांगे 1 करोड़ तो दूसरे ने फिल्म में मांगे रोल, अभिनेता ने दिए मजेदार जवाब

Highlightsसोनू सूद से फैन ने मांगे 1 करोड़ तो अभिनेता ने कहा कि थोड़ी और ज्यादा मांग लेतेएक अन्य ट्विटर यूजर ने अनुरोध किया, सर क्या आप मुझे अपनी अगली फिल्म में एक रोल देंगेसोनू सूद ने अगले जन्मदिन तक अस्पतालों में कम से कम 1000-1500 मुफ्त बिस्तर लगाने का वादा किया है

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद पिछले साल आई कोरोना महामारी के दौरान से ही अब तक लोगों की मदद करते रहे हैं। वे अभी भी लोगों के इलाज, पढ़ाई रोजगार सहित अन्य जरूरी चीजों को पूरा करने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें टैग कर उनसे लोग मदद मांगते हैं, जिन्हे वे पूरा भी करते हैं। हालांकि इस दौरान कई ऐसे अनुरोध भी आते हैं जिनपर वे मजेदार तरीके से जवाब देते हैं।

हाल ही में दो फैंस ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करके विचित्र मांग की। एक फैन ने उनसे जहां 1 करोड़ की मांग की तो वहीं दूसरे ने उनकी अगली फिल्म में एक रोल की मांग कर डाली। सोनू सूद ने दोनों की मांगों पर मजेदार तरीके से प्रतिक्रिया दी है। 

फैन ने लिखा- सर 1 करोड़ दो न मुझे। जिसपर सोनू सूद ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- बस ₹1 करोड़? थोड़े ज्यादा ही मांग लेता। एक अन्य ट्विटर यूजर ने अनुरोध किया, सर क्या आप मुझे अपनी अगली फिल्म में एक रोल देंगे। सोनू ने यूजर को वास्तविक जीवन का नायक बनने का आग्रह किया और कहा, किसी की मदद करने से बड़ा कोई रोल नहीं। वो रोल कर ले, तेरे से बड़ा हीरो कोई नहीं।

पिछले महीने सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर मुंबई में उनके घर फूलों के गुलदस्ते, केक और उपहारों के साथ प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ अपनी जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा की और अस्पतालों में कम से कम 1000-1500 मुफ्त बिस्तर, और अगले जन्मदिन तक छात्रों के लिए दस गुना अधिक छात्रवृत्ति देने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया था।

 आशिक बनाया आपने, सिंह इज किंग, दबंग, हैप्पी न्यू ईयर और सिम्बा जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले सोनू आगामी तेलुगु फिल्म आचार्य में दिखाई देंगे, जिसमें चिरंजीवी मुख्य भूमिका में हैं। इसके साथ हीअक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की सह-कलाकार पृथ्वीराज भी वे नजर आएंगे।

Web Title: Sonu Sood teases fan who asked him for ₹1 crore Thode zyada hi maang leta

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे