दिलजीत दोसांझ के बाद अब किसानों के समर्थन में आए सोनू सूद, कहा- किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं...

By अमित कुमार | Updated: December 6, 2020 13:50 IST2020-12-06T13:47:59+5:302020-12-06T13:50:15+5:30

एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल से ही सुर्खियों में हैं। अब उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

Sonu Sood Said A Farmer Status Is Not Less Than Parents Amid Ongoing Protest | दिलजीत दोसांझ के बाद अब किसानों के समर्थन में आए सोनू सूद, कहा- किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं...

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोनू सूद ने किसानों का समर्थन करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों किसान के हक के लिए कई तरह के मुहिम चलाए जा रहे हैं।

बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्स इस समय किसानों आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं। गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को सिंधु बॉर्डर पहुंच कर नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया। अब कोरोना महामारी के दौरान आम लोगों के मसीहा सोनू सूद ने भी इस आंदोलन पर अपनी बात कही है। 

सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं है। सोनू सूद के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में इससे पहले भी सोनू सूद ने एक ट्वीट किया था। सोनू ने किसान है तो हिंदुस्तान है लिखकर उनका हौसला बढ़ाया था। 

इससे पहले दोसांझ ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से हमारा सिर्फ यह निवेदन है कि वह किसानों की मांग पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाएं। वहीं, धरने में शामिल होने आए एक किसान को शुक्रवार रात एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। 

इस घटना में किसान के साथ कार चालक की भी मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव रसोई के पास हुई। पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आए ईको वैन चालक ने धरने में शामिल होने आए एक किसान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई ईको वैन भी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे किसान व ईको वैन चालक दोनों की मौत हो गई।

Web Title: Sonu Sood Said A Farmer Status Is Not Less Than Parents Amid Ongoing Protest

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे