सोनू सूद ने फिर जीता दिल, 'डांस दीवाने' के कंटेस्टेंट से वादा- जब तक लॉकडाउन रहेगा, आपके गांव में कोई भूखा नहीं रहेगा

By दीप्ती कुमारी | Published: May 1, 2021 10:45 AM2021-05-01T10:45:40+5:302021-05-01T10:45:40+5:30

सोनू सूद ने 'डांस दीवाने 3' के प्रतिभागी उदय के पूरे गांव को लॉकडाउन खत्म होने तक खाना खिलाने की बात कही है। उन्होंंने उदय से कहा कि लॉकडाउन दो महीने रहे या छह महीने आपके गांव में कोई भूखा नहीं रहेगा।

sonu sood provide food to dance dewaane reality show contestants village till lockdow is over | सोनू सूद ने फिर जीता दिल, 'डांस दीवाने' के कंटेस्टेंट से वादा- जब तक लॉकडाउन रहेगा, आपके गांव में कोई भूखा नहीं रहेगा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसोनू सूद ने रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3 ' के कंटेस्टेंट उदय से किया बेहद खास वादाउदय नीचम की एक छोटी सी बस्ती में रहते हैं और उनका गांव दैनिक मजदूरी करके पेट पालता हैसोनू सूद ने कहा कि जब तक लॉकडाउन रहेगा उनकी कोशिश होगी कि उदय के गांव के लोग भूखे नहीं रहें

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की हर संभव मदद की है । चाहे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो या लोगों को इलाज और रोजगार देना हो सोनू सूद हमेशा सक्रिय नजर आए। कई लोग अब सोनू सूद को अपना रियल हीरो मानते है।

हाल ही में सोनू एक रियलिटी शो 'डांस दीवाने 3' के एपिसोड में बतौर अतिथि शामिल हुए थे, जहां उन्होंने एक उदय नाम के प्रतिभागी के पूरे गांव को लॉकडाउन तक भोजन कराने की बात कही है।

 मध्य प्रदेश के नीचम जिले की एक छोटी सी बस्ती में रहने वाले उदय ने डांस दीवाने के मंच से अपने डांस के माध्यम से सोनू सूद को कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही उदय ने बताया कि उनके बस्ती के सभी लोग दैनिक मजदूरी करके अपना पेट पालते है लेकिन लॉकडाउन के कारण गांव में हर कोई दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

अभिनेता ने उदय की बात का तुरंत जवाब देते हुए कहा कि 'उदय, मैं तुम्हारे गांव को बताना चाहता हूं कि लॉकडाउन चाहे एक महीने रहे , दो महीने या छह महीने रहे । मैं यह सुनिश्चित करूगां कि आपके पूरे गांव को राशन मिलता रहेगा। आप उन्हें कहें कि कोई चिंता की बात नहीं है, कोई भी भूखा नहीं रहेगा .. चाहे लॉकडाउन जब तक रहे ।   '

आपको बताते दे कि सोनू देश में चल रहे कोरोना संकट से निपटने के लिए लोगों को ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड और दवाईयां पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अन्य सक्षम लोगों से भी इस मुश्किल घड़ी में  मदद करने की अपील की थी।

हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा था कि लोगों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयां पहुंचकर , जो खुशी मिलती है । वह 100 करोड़ वाली फिल्म का हिस्सा बनकर भी नहीं मिलती है। 

Web Title: sonu sood provide food to dance dewaane reality show contestants village till lockdow is over

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे