अस्पताल में भर्ती अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे मनोज वाजपेयी, सोनू सूद ने भी बढ़ाए अपने हाथ

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 29, 2020 09:56 IST2020-07-29T09:35:36+5:302020-07-29T09:56:45+5:30

सोमवार की रात को अनुपम श्याम की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।

sonu sood and manoj bajpayee helps anupam shyam | अस्पताल में भर्ती अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे मनोज वाजपेयी, सोनू सूद ने भी बढ़ाए अपने हाथ

अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे आए सेलेब्स (फाइल फोटो)

Highlightsअनुपम श्याम को सोमवार को किडनी में संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गयाअभिनेता के भाई अनुराग के अनुसार उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था

टेलीविजन धारावाहिक “मन की आवाज:प्रतिज्ञा” से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम को सोमवार को किडनी में संक्रमण के कारण आईसीयू में भर्ती कराया गया।अभिनेता के भाई अनुराग के अनुसार उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था। अनुपम (62 साल) को सोमवार को डायलिसिस में समस्या आने के बाद गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अनुपम बीते नौ महीने से डायलिसिस पर थे। वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। उनके परिवार ने इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी थी। अब एक्टर की मदद के लिए मनोज बाजपेयी जैसे सितारे आगे आए हैं।

अनुपम के भाई अनुराग श्याम ओझा ने बताया कि अभिनेता मनोज बाजपेयी ने एक लाख रुपये की मदद की है। हालाकि इलाज के लिए करीब तीन लाख रुपये की जरूरत है। वहीं, मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद भी एक्टर की मदद के लिए आगे आए हैं।

अभिनेता मनोज जोशी ने सोनू सूद को ट्विटर पर टैग करते हुए अनुपम के लिए मदद की मांग की थी। जिसपर जवाब देते हुए सोनू ने कहा कि वो अनुपम का इलाज कर रहे डॉक्टर्स के संपर्क में हैं।


अनुराग ने क्या कहा 

अनुराग ने पीटीआई-भाषा के बताया, “चूंकि हम उन्हें वहां भर्ती नहीं करा सकते थे, इसलिए हम उन्हें लाइफलाइन अस्पताल ले गए। वह फिलहाल आईसीयू में हैं।” अभिनेता के परिवार ने उनके दोस्तों, बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की परमार्थ संस्था बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से संपर्क कर आर्थिक मदद मांगी है।

फिल्म ‘सत्या’ में साथ काम कर चुके अभिनेता मनोज वाजपेयी ने भी परिवार से संपर्क किया है। अनुराग ने कहा,"आर्थिक समस्या के कारण हम उनका अच्छा इलाज नहीं करा पाए। मैंने उनके दोस्तों को उनके स्वास्थ्य के बारे में बताया है और बीइंग ह्यूमन की वेबसाइट के माध्यम से उनसे संपर्क किया है। मुझे मनोज वाजपेयी का भी फोन आया और उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया है।”

लगभग तीन दशक के लंबे करियर में, अनुपम ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दिल से, लगान’, हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया। हालांकि, साल 2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित “मन की आवाज:प्रतिज्ञा” में अपने रुढ़िवादी किरदार ठाकुर सज्जन सिंह ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। 
 

Web Title: sonu sood and manoj bajpayee helps anupam shyam

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे