सोनम कपूर ने लिंग अनुपात को लेकर किया ट्वीट, कहा- हम भी हैं समान अधिकारों के हकदार
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 2, 2018 16:08 IST2018-02-02T16:00:58+5:302018-02-02T16:08:18+5:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने बिंदास अंदाज और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं।

सोनम कपूर ने लिंग अनुपात को लेकर किया ट्वीट, कहा- हम भी हैं समान अधिकारों के हकदार
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हमेशा अपने बिंदास अंदाज और बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं। वह कभी भी किसी मुद्दे पर बोलने से हिचकती नहीं हैं। सोनम ने इस बार लिंग समानता के बारे में बोला है। सोनम ने कहा है कि लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है।
सोनम ने शुक्रवार 2 फरवरी को कनाडा की सीनेट की एक पोस्ट को रिट्वीट किया। रिट्वीट कर उन्होंने लिखा कि, इसमें बताया गया है कि कनाडा की सीनेट ने देश के राष्ट्रीय गान से 'बेटों' शब्द को हटाकर इसे लिंग-तटस्थ शब्द 'हम' कर दिया है। इसकी प्रशंसा करते हुए सोनम ने ट्वीट किया, "लिंग समानता एक मानवीय मुद्दा है और हम (महिलाओं) समान अधिकारों के हकदार हैं। खुशी है कि कनाडा ने यह कदम उठाया है।"
Gender Equality is a human issue and we’re entitled to have equal rights. Glad to see Canada taking the lead on this. https://t.co/dm5P4ANFtN
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) February 2, 2018
बता दें कि सोनम इन दिनों अपनी फिल्म 'पैडमैन' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं और इसी फिल्म को लेकर वह आए दिन किसी न किसी प्रमोशन इवेंट में बिजी रह रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में राधिका आप्टे भी हैं। यह फिल्म आर.बाल्की द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी।