सोनाक्षी का बड़ा बयान- 'दबंग 3' में काम करना बैक टू होम जैसा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 22, 2019 09:32 IST2019-01-22T09:32:10+5:302019-01-22T09:32:10+5:30

सलमान खान की सुपरहिट 'दबंग' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. पिछली दो फिल्मों की तरह इसमें भी सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं

Sonakshi's big statement- 'Dabang 3' works in Back to Home | सोनाक्षी का बड़ा बयान- 'दबंग 3' में काम करना बैक टू होम जैसा

सोनाक्षी का बड़ा बयान- 'दबंग 3' में काम करना बैक टू होम जैसा

सलमान खान की सुपरहिट 'दबंग' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म पर जल्द ही काम शुरू होने वाला है. पिछली दो फिल्मों की तरह इसमें भी सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं. सोनाक्षी का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना घर वापसी जैसा होगा क्योंकि इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में आगाज किया था.

सोनाक्षी ने हाल ही में क्रोम पिक्चर्स की 15वीं एनिवर्सरी और फिल्म 'बधाई हो' की सक्सेस पार्टी के मौके पर यह बात कही. सोना ने 2010 में 'दबंग' से डेब्यू किया था. फिल्म की शूटिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.

'दबंग' और 'दबंग 2' की रिलीज के बाद हमने लंबा ब्रेक लिया. अब हम 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू करेंगे. मैंने 'दबंग' से अपने फिल्मी सफर की शुरु आत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं.'' फिल्म का निर्माण अरबाज खान और निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.

Web Title: Sonakshi's big statement- 'Dabang 3' works in Back to Home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे