पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस पार्टी से जुड़ने पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने दिया ये रिएक्शन, कहा- ये काम तो...

By मेघना वर्मा | Updated: March 30, 2019 09:53 IST2019-03-30T09:53:08+5:302019-03-30T09:53:08+5:30

सोनाक्षी ने जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्‍ण आडवाणी का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि उन्‍हें ऐसा लगता है कि इन सभी को भी वह सम्‍मान नहीं दिया गया, जिसके वो हकदार हैं।

sonakshi sinha reations on shatrughan sinha leaving bjp joining congress | पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस पार्टी से जुड़ने पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने दिया ये रिएक्शन, कहा- ये काम तो...

पिता शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस पार्टी से जुड़ने पर बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने दिया ये रिएक्शन, कहा- ये काम तो...

बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है बल्कि अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पूरे बीटाउन में वो फेमस हैं। एक्टर से पॉलीटिशन बनें शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी ने हाल ही में पिता के कांग्रेस से जुड़ने पर अपना रिएक्शन दिया है। लंबे समय से एक्टर बीजेपी से जुड़े थे मगर इस बार उन्होंने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। 

सोनाक्षी ने इस बात पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ये उनके पिता की पर्सनल च्वाइज है। सोनाक्षी ने आगे कहा कि उनके हिसाब से अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना ही चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें उम्‍मीद है कि शत्रुघ्न 'दबावमुक्‍त' होकर अच्‍छा काम कर पाएंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक इवेंट में एक्ट्रेस ने इस बात बताया। 

सोनाक्षी से उनके पिता के बारे में पूछने पर एक्ट्रेस ने कहा, 'यह उनकी पसंद है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव करना ही चाहिए और उन्होंने भी वही किया। मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस के साथ नए जुड़ाव के बाद वह और भी ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और किसी तरह से 'अपमानित' महसूस नहीं करेंगे।'



 

इस मौके पर सोनाक्षी ने पॉलीटिशन जयप्रकाश नारायण, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्‍ण आडवाणी का भी जिक्र किया और यह भी कहा कि उन्‍हें ऐसा लगता है कि इन सभी को भी वह सम्‍मान नहीं दिया गया, जिसके वो हकदार हैं। सोनाक्षी ने कहा उनके पिता को ये फैसला बहुत पहले ही ले लेना चाहिए। 

बता दें फिलहाल सोनाक्षी सिन्हा करण जौहर की अगली फिल्म कलंक में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संयज दत्त, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन दिखाई देंगे। 

Web Title: sonakshi sinha reations on shatrughan sinha leaving bjp joining congress

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे