लाइव न्यूज़ :

जब विदेश में कैटरीना ने करा दी सोनाक्षी की हालत खराब, ना वहां से भागते बना ना रहते

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 25, 2018 17:27 IST

सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' इसी सप्ताह रिलीज हुई है।

Open in App

-शांतिस्वरूप त्रिपाठी

स्टार पुत्रियों में सोनाक्षी सिन्हा ऐसी अदाकारा हैं, जिनका अभिनय करियर काफी हिचकोले लेते हुए आगे बढ़ता रहा है। जबकि उन्हें हमेशा बड़े बड़े स्टार कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला। यूं भी सोनाक्षी सिन्हा का दावा है कि वह अपनी फिल्मों की सफलता या असफलता की परवाह किए बगैर सिर्फ अपने काम को बेहतर ढंग से करने में यकीन करती हैं। पिछले कुछ वर्षों के दौरान ‘एक्शन जैक्शन’, ‘लिंगा’, ‘तेवर’, ‘ऑल इज वेल’, ‘नूर’, ‘इत्तेफाक’, ‘वेलकम टू न्यूयार्क’ सहित कई फिल्में बुरी तरह से असफल  रही हैं। फिलहाल वह आनंद एल। राय निर्मित और मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ को लेकर अति उत्साहित हैं, जो कि सफल फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’  की सीक्वल है।

पिछले कुछ समय से आपकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरती रहीं?

- इसका जवाब आपको दर्शकों से मांगना पड़ेगा। जो चीजें मेरे हाथ में नहीं है, उनके बारे में मैं नहीं सोचती। मेरा काम अच्छी कथानक वाली फिल्मों और किरदारों का  चयन कर उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ अपने अभिनय से संवारना होता है। उसमें मैं अपनी तरफ से कोई कोर कसर बाकी नहीं रखती। मैं पूरा मन लगाकर हर फिल्म में काम करती हूं। उसके बाद उसे पसंद या ना पसंद करना दर्शक के हाथ में होता है। तो जो मेरे हाथ में नहीं है, उसके लिए मैं सोचकर अपना दिमाग खराब नहीं करती। मगर मुझे खुशी है कि मुझे मेरी हर फिल्म के लिए प्रशंसा मिली। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, मगर लोगों ने मेरे काम को सराहा।

‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ एक सीक्वल फिल्म है। इसके पहले भाग में आप नहीं थीं। पर इस फिल्म में हैं। इससे जुड़ने की वजह क्या  रही?

- मैंने पहली फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ देखी थी और मुझे यह फिल्म बहुत पसंद आई थी। इसलिए इसके सीक्वल को लेकर असमंजस वाली स्थिति नहीं  थी। सीक्वल फिल्म की टीम वही है, कलाकार वही हैं, सिर्फ मैं और जस्सी गिल इस फिल्म में नए जुड़े हैं। तो मुझे लगा कि पूरी टीम एक बार फिर अच्छी फिल्म बनाएगी।

तो इस फिल्म में आप वाली हैप्पी क्या है?

- मेरे किरदार का नाम भी हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी ही है, मगर पहली वाली फिल्म की हैप्पी नहीं है। पूरा मसला मिसटेकेन आइडेंटीटिटी का है। कॉमेडी आॅफ एररर्स है। इसका एक गाना ‘स्वाग सहा न जाए’ काफी हिट हो चुका है।

आपका अपना किरदार क्या है?

- मेरे किरदार का नाम हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी ही है। यह अमृतसर की रहने वाली पंजाबी लड़की है, जो कि अपने परिवार से बहुत प्यार करती है। पर उसकी अपनी कुछ महत्वाकांक्षाएं हैं। खुशमिजाज है। आप इसे एक अच्छी आधुनिक पंजाबी लड़की कह सकते हैं। पर किस तरह वह पुरानी वाली हैप्पी की वजह से ऐसी परिस्थितियों में फंस जाती है जहां उसे नहीं फंसना चाहिए था। उसके बाद तमाम हास्य घटनाक्रम शुरू होते हैं।

आपने इससे पहले भी कई कॉमेडी फिल्में की हैं। तो इस फिल्म में क्या फर्क है?

- देखिए, हर फिल्म में कुछ न कुछ अंतर होता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कॉमेडी का जॉनर मुझे बहुत पसंद है। मैं खुद निजी जिंदगी में बहुत फनी इंसान हूं। कोई मुझे गंभीर सिच्युएशन दे दे, तो भी मैं उसे दिमाग में सोचकर उल्टा कर फनी बना देती हूं। मुझे हंसना बहुत पसंद है। मैं हमेशा खुश रहना चाहती हूं। कॉमेडी फिल्मों में अभिनय  करके मुझे ज्यादा खुशी मिलती है। मैं सकारात्मक सोच वाली हूं, जो कि मेरी खूबसूरती का राज भी है।

लगभग हर तरह के किरदार आप निभा चुकी हैं। पर खुद किस तरह के किरदार को निभाते हुए ज्यादा इंज्वॉय करती हैं?

- यूं तो मैं हर किरदार को निभाते हुए इंज्वॉय करती हूं। क्योंकि हर फिल्म व हर किरदार के साथ मुझे कुछ नया करने का अवसर मिल जाता है। पारिवारिक इंटरटेनर फिल्में करते हुए मैं खुद को ज्यादा सहज महसूस करती हूं। मुझे कॉमेडी करना और ड्रामा वाली फिल्में करना भी पसंद है।

पर आप बायोपिक फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं?

- आपने एकदम सही कहा। इन दिनों बायोपिक फिल्में काफी बन रही हैं। मगर मुझे अभी तक किसी बेहतरीन बायोपिक फिल्म का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिला। मगर मैं करना चाहती हूं। बशर्ते बहुत अच्छी कहानी हो, जो कि पूरे विश्व तक पहुंचनी चाहिए।

आपने अभी कहीं कहा है कि कैटरीना कैफ के साथ वर्कआउट करना खतरनाक है?

- हंसते हुए... हम लोग एक टूर पर थे, वहां हम सभी ने बहुत एंज्वॉय किया। हम सभी एक दूसरे से घुलमिल गए थे। हम लोग एक साथ खाते-पीते थे, साथ में वर्कआउट करते थे। कैटरीना कैफ वर्कआउट करने में नियम की पक्की हैं। वह मुझे भी अपने साथ ले जाती थी। वह जिस तरह का कठिन वर्कआउट करती है, उससे एक ही दिन में मेरी हालत खराब हो गई थी। इसलिए मैंने ऐसा कहा था।

इसके अलावा कौन सी फिल्में कर रही हैं?

- करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग चल रही है। इसके बाद सलमान खान के साथ ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू होगी। ‘यमला पगला दीवाना फिर’ भी जल्द रिलीज होने वाली है। इसमें मैं सिर्फ एक गाने में नजर आऊंगी।

आज अर्जुन कपूर के साथ भी कोई फिल्म कर रही हैं?

- मुदस्सर अजीज एक फिल्म बना रहे हैं, जिसमें अर्जुन कपूर हैं और वह मुझे इस फिल्म के साथ जोड़ना चाहते हैं। उनके साथ मैं भी काम करना चाहती हूं। उनसे बात हुई है। पर अभी तक मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी नहीं है। इसलिए हामी भरी नहीं है। ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ के बाद मेरे काम से मुदस्सर बहुत खुश हैं। वह चाहते हैं कि मैं उनकी हर फिल्म करूं। वह बहुत अच्छे लेखक हैं। तो मुझे पता है कि जब वह मुझे कहानी सुनाएंगे, तो मुझे पसंद आएगी। 

(शांतिस्वरूप त्रिपाठी लोकमत से जुड़े हुए हैं।)

टॅग्स :सोनाक्षी सिन्हाकैटरीना कैफ
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीविक्की कौशल और कैटरीना कैफ बने माता-पिता, बेटे का किया स्वागत, सोशल मीडिया पर लिखा

बॉलीवुड चुस्कीमां बनेंगी कैटरीना कैफ?, पति विक्की कौशल ने शेयर की तस्वीरें, लिखा- 'दिल खुशियों से भरा है'

बॉलीवुड चुस्कीJatadhara: सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधारा' 7 नवंबर को रिलीज होगी

बॉलीवुड चुस्कीSupreme Court order dogs: हम कितने भावशून्य हो गए, हर दिन निराशाजनक?, सुप्रीम कोर्ट निर्देश को लेकर वीर दास, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, वरुण ग्रोवर और सोनाक्षी सिन्हा दी प्रतिक्रिया

बॉलीवुड चुस्कीNikita Roy Review: अंधकार, आस्था और सच की टक्कर में महिला पत्रकार की जंग?, सोनाक्षी की दमदार एक्टिंग से चमकी फिल्म 

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Part 2 release date out: रणवीर सिंह की फिल्म यश की 'टॉक्सिक' और 'धमाल 4' से करेगी क्लैश

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

बॉलीवुड चुस्कीगूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में 2025, जिन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, देखें पूरी लिस्ट

बॉलीवुड चुस्कीबहन कृतिका की हल्दी सेरेमनी में कार्तिक आर्यन का डांस, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीWATCH: कार्तिक आर्यन ने बहन की हल्दी की रस्म में किया सलमान खान का चर्चित टॉवल डांस, भोजपुरी सॉन्ग में भी हिलाई कमरिया