8 साल तक सलमान खान ने सोमी अली को किया था डेट, बोलीं एक्ट्रेस- मेरे जानें के बाद पता नहीं कितनी गर्लफ्रेंड को छोड़ा

By अनिल शर्मा | Updated: July 19, 2021 09:59 IST2021-07-19T09:19:27+5:302021-07-19T09:59:45+5:30

सोमी अली ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि सलमान खान संग उन्होंने 8 साल तक डेट किया था। हालांकि वह अब सलमान खान के टच में नहीं रहती हैं और करीब 5 साल से उनसे बात भी नहीं हुई है।

Somy Ali reveal Salman Khan had dated her for 8 years she said I don't know how many girlfriends had since left | 8 साल तक सलमान खान ने सोमी अली को किया था डेट, बोलीं एक्ट्रेस- मेरे जानें के बाद पता नहीं कितनी गर्लफ्रेंड को छोड़ा

8 साल तक सलमान खान ने सोमी अली को किया था डेट, बोलीं एक्ट्रेस- मेरे जानें के बाद पता नहीं कितनी गर्लफ्रेंड को छोड़ा

Highlightsसोमी अली और सलमान खान एक दूसरे को 8 साल तक डेट किया थाऐक्ट्रेस ने बताया कि सलमान खान से उनकी 5 साल से बात नहीं हुई हैबुलंद फिल्म के निर्णाण के वक्त एक-दूसरे के करीब आए थे

बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान के लव अफेयर्स की चर्चाएं खूब होती हैं। 90 का दशक हो या फिर इसके बाद का समय हो, उनका नाम कई ऐक्ट्रेस को साथ जुड़ चुका है। इनमें ऐश्वर्या राय, संगीता बिजलानी और यूलिया तक का नाम शामिल है। लेकिन एक और नाम है जिसके साथ सलमान खान ने 8 साल तक डेट किया था। और 16 साल की उम्र में ही उस ऐक्ट्रेस ने सलमान को दिल दे बैठा था। उस ऐक्ट्रेस का नाम है- सोमी अली। 

सोमी अली ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि सलमान खान संग उन्होंने 8 साल तक डेट किया था। हालांकि वह अब सलमान खान के टच में नहीं रहती हैं और करीब 5 साल से उनसे बात भी नहीं हुई है।

रिलेशनशिप को लेकर सोमी ने बताया कि सलमान खान ने अपना होम प्रोडक्शन शुरू किया था। वे 'बुलंद' नाम की एक फिल्म बना रहे थे जिसके लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश में थे। ऐक्ट्रेस के मुताबिक वह शूटिंग के लिए सलमान खान के साथ काठमांडू गईं थीं। उनकी उम्र तब बहुत कम थी। और फिल्मों की दुनिया में नई थी। कुछ समस्या हुई और वह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। 

सलमान खान संग टच में रहने के सवाल का जवाब देते हुए सोमी ने कहा कि वह सलमान के संपर्क में नहीं है। और उनकी 5 साल से सलमान खान से बातचीत भी नहीं हुई है। सोमी ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सलमान खान संग टच में नहीं रहना उनकी सेहत के लिए ठीक है। और अब दोनों आगे बढ़ गए हैं। ऐक्ट्रेस के मुताबिक साल 1999 में दोनों अलग हो गए थे। उन्होंने कहा कि नहीं पता कि 1999 में मेरे जाने के बाद से उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।

सोमी ने सलमान खान के एनजीओ-बीइंग ह्यूमन फाउंडेश की तारीफ करते हुए कहा कि  उनका NGO शानदार काम कर रहा है। यह जानना अच्छा है कि वो अच्छी जगह पर है और खुश है, मुझे बस इसी की परवाह है। इसके साथ ही सोमी ने कहा कि सलमान उनके साथ लॉयल नहीं थे। मुझे उनसे अलग हुए 20 साल हो गए हैं।उसने मुझे धोखा दिया और मेरा दिल टूट गया।
 

Web Title: Somy Ali reveal Salman Khan had dated her for 8 years she said I don't know how many girlfriends had since left

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे