सोहा अली खान पिछले साल आई फिल्म 'साहब, बीबी और गैंगस्टर 3' में आखिरी बार दिखीं थीं. जल्द ही किसी और फिल्म में दिखने का उनका कोई मूड नहीं लग रहा है. दरअसल, सोहा मानती हैं कि अभी वह अपनी बेटी इनाया के साथ मस्ती में व्यस्त हैं और उनके पास फिल्मों के लिए समय नहीं है.
सोहा ने इंटरव्यू में कहा, ''मेरे लिए फिल्में कमिटमेंट की तरह हैं. अभी मैं अपनी बेटी इनाया के साथ मस्ती में व्यस्त हूं और मैं इन पलों को खोना नहीं चाहती. इसी कारण मैं अभी फिल्मों से दूर हूं.'' सोहा ने कहा कि अभी उनके पास कोई ऐसा फिल्मी ऑफर भी नहीं है,
जो इतना आकर्षक हो कि वह अपनी बेटी से दूर जा सकें.कुणाम खेमू की पत्नी सोहा का कहना है कि अभी उनके पास दो स्क्रप्टि हैं और वह उनसे निपटने में लगी हुई हैं.