सलमान खान को हुई जेल पर इस अभिनेत्री ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 6, 2018 14:44 IST2018-04-06T14:44:46+5:302018-04-06T14:44:46+5:30

सोफिया सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सलमान के जेल जाने पर खुशी जताई है।

sofia hayat express happiness after salman khan conviction in blackbuck poaching case | सलमान खान को हुई जेल पर इस अभिनेत्री ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी

सलमान खान को हुई जेल पर इस अभिनेत्री ने कुछ इस अंदाज में जताई खुशी


मुंबई, 6 अप्रैल: भारतीय मूल की ब्रिटेश नागरिक और अभिनेत्री सोफिया हयात अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल सोफिया सलमान खान ने सोशल मीडिया पर सलमान के जेल जाने पर खुशी जताई है।

सोफिया  ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो और पोस्ट शेयर करते हुए अपनी खुशी जताई है। सोफिया हयात ने इस्टाग्राम पर एक लंबी सी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे बहुत खुशी है कि जो काम सलमान ने किया उसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा। धरती के लिए जानवरों का होना बहुत जरूरी हैं और सलमान ने जो किया वो बहुत गलत किया, उन्होंने सिर्फ अपने बारे में सोचा।

 बहुत से बच्चे सलमान को फॉलो करते हैं इसीलिए युवा लोगों के प्रति उनकी जिम्मेदारी बनती है। वह ऐसे काम करके दुनिया को क्या दिखाना चाहते हैं। युवाओं को क्या शिक्षा दे रहे हैं कि कानून तोड़ना और जानवरों को मारना फिर खुद को बचाना सही है सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक सिलेब्रिटी हैं?इतना ही नहीं उन्होंने लिखा कि किसी पश्चिमी देश में सलमान को ड्रिंक एंड ड्राइविंग करते हुए किसी को मारने के लिए बेहद अपमानित किया जाता।

 इसके बाद वह अपने कामों की भरपाई करने के लिए खुद को परोपकारी व्यक्ति दिखाने की कोशिश करते हैं। आज, भारत ने दिखा दिया कि आप चाहे जो भी हों, गलत काम करने पर कानून से नहीं बच सकते। मैंने बहुत से युवा लोगों से सुना है कि कैसे लोग अपराधियों की शिकायत पुलिस से करने में डरते हैं क्योंकि वह टीवी में देखते हैं कि पावरफुल लोग पुलिस, जज और वकीलों को पैसा देकर बच निकलते हैं।

सोफिया ने ये भी लिखा है कि आज, हिंदुस्तान मजबूती से खड़ा हो सकता है और दुनिया को गर्व से अपना सिर उठा कर बता सकता है कि भारत में न्याय होता है। आज गरीब लोगों को यह उम्मीद जागी है कि वह उन लोगों के खिलाफ न्याय के लिए लड़ सकते हैं जो कानून का मजाक उड़ाते हैं। आज मैं कह सकती हूं, हिंदुस्तान जिंदाबाद। ऐसा पहली बार नहीं है जब सोफिया ने इस तरह से बयान देकर सुर्खियां बटोरी हों इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं। सोफिया ने भारत और ब्रिटिश सिनेमा में कुछ भूमिकाएं निभाईं है और ये बिग बॉस 7 की भी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं।
 

Web Title: sofia hayat express happiness after salman khan conviction in blackbuck poaching case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे