राहुल गांधी को हराकर लोकसभा पहुंचीं स्‍मृति ईरानी, एकता कपूर ने फोटो शेयर कर लिखी ये स्पेशल बात

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: May 24, 2019 11:37 IST2019-05-24T11:36:49+5:302019-05-24T11:37:06+5:30

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 54731 वोटों से हरा दिया है, स्मृति ईरानी को 467598 वोट तो वहीं राहुल गांधी को 412867 वोट मिले हैं।

smriti irani wins producer ekta kapoor wrote special | राहुल गांधी को हराकर लोकसभा पहुंचीं स्‍मृति ईरानी, एकता कपूर ने फोटो शेयर कर लिखी ये स्पेशल बात

राहुल गांधी को हराकर लोकसभा पहुंचीं स्‍मृति ईरानी, एकता कपूर ने फोटो शेयर कर लिखी ये स्पेशल बात

Highlightsकांग्रेस की पारंपरिक सीट अमेठी पर राहुल को हराया जाना स्मृति के लिए डबल जीत हैप्रोड्यूसर एकता कपूर ने स्मृति को एक फोटो शेयर करके बधाई दी है

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सामने आ चुके हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत से देश में वापस आई है। ऐसे नें उत्‍तर प्रदेश की अमेठी सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिला, स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 54731 वोटों से हरा दिया है, स्मृति ईरानी को 467598 वोट तो वहीं राहुल गांधी को 412867 वोट मिले हैं।

कांग्रेस की पारंपरिक सीट अमेठी पर राहुल को  हराया जाना स्मृति के लिए डबल जीत जैसा है। ऐसे में प्रोड्यूसर एकता कपूर ने स्मृति को एक फोटो शेयर करके बधाई दी है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी के गाने के बोल शेयर करते हुए एकता ने लिखा कि रिश्‍तों के भी रूप बदलते हैं, नए नए सांचे में ढलते हैं। एक पीढ़ी आती है एक पीढ़ी जाती...बनती कहनी नई।


स्मृति के लिए इस खास ट्वीट के साथ एकता ने एक फोटो भी शेयर की है। स्‍मृति को एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से घर घर में पहचान म‍िली। इस सीर‍ियल के दौरान स्‍मृत‍ि को असली नाम के बजाय उनके क‍िरदार के नाम तुलसी वि‍रानी के नाम से जाननने लगे थे।


 एकता और स्मृति की दोस्ती अकसर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है। एकता के इस ट्वीट को खूब पसंद किया जा रहा है। कभी टीवी सीरियल में बहू का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री हैं। अपने इस लंबे सफर में स्मृति ईरानी ने कई उतार चढ़ाव देखे हैं। अब पहली बार वह चुनाव जीत कर संसद पहुंचेंगी।

Web Title: smriti irani wins producer ekta kapoor wrote special