थलाइवी की स्क्रीनिंग में कंगना रनौत संग दिखी स्मृति ईरानी, अभिनेत्री ने स्मृति को कहा रियल लाइफ थलाइवी

By वैशाली कुमारी | Updated: September 10, 2021 11:38 IST2021-09-10T11:35:10+5:302021-09-10T11:38:35+5:30

कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपने स्क्रीनिंग के लिए स्मृति ईरानी के साथ की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें रियल लाइफ थलाइवी बताया।

Smriti Irani was seen with Kangana Ranaut at the screening of Thalaivi | थलाइवी की स्क्रीनिंग में कंगना रनौत संग दिखी स्मृति ईरानी, अभिनेत्री ने स्मृति को कहा रियल लाइफ थलाइवी

कंगना रनौत और स्मृति ईरानी

Highlightsमशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है यह फिल्म 10 सितंबर को उन राज्यों और शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगा जहां सिनेमाघर खुले हैं

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म थलाइवी इस शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। इससे पहले गुरुवार को कंगना रनौत ने राजनेताओं के लिए अपने फिल्म थलाइवी की स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रही। कंगना रनोट ने इंस्टाग्राम पर अपने स्क्रीनिंग के लिए स्मृति ईरानी के साथ की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें रियल लाइफ थलाइवी बताया। स्मृति ईरानी और कंगना रनौत दोनों ही इस तस्वीर में खूबसूरत लग रहे हैं।

कंगना अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में थी। वहां पर राजनेताओं के सामने उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग की इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद थीं। कंगना ने उनके साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि दोनों कितनी खूबसूरत लग रही हैं। कंगना ने लाल और हरे रंग का प्रिंटेड फ्लोरल ब्लाउज़ और भारी झुमके, सुपर ग्लैम मेकअप लुक और छोटे बालों के साथ गहरे भूरे रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी। इस दौरान कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कंगना की यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया और अब यह 10 सितंबर को देशभर में रिलीज की जाएगी।

मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में कंगना जयललिता की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म 10 सितंबर को उन राज्यों और शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगा जहां सिनेमाघर खुले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से सिनेमा हॉल बंद है। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने यह फैसला लिया गया है।

Web Title: Smriti Irani was seen with Kangana Ranaut at the screening of Thalaivi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे